लालू प्रसाद यादव और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी के बीच जंग जारी
पटना: जमीन गिफ्ट के मामले को लेकर आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी के बीच जंग जारी है। लालू यादव ने सुशील मोदी पर मानहानि का मुकद्दमा दायर करने की धमकी दी तो सुशील मोदी ने जवाब में कह डाला कि जिसका मान सम्मान होगा वही मानहानि का मुकद्दमा कर सकता है।
सुशील मोदी ने आरोप लगाया था कि जब तेजप्रताप 4 साल के थे तब उन्हें 13 एकड़ 12 डिसमिल जमीन रमा देवी ने दान में दी थी। लालू के इस जवाब पर सुशील मोदी फिर पलटवार किया। सुशील मोदी ने कहा कि आखिर 15 महीने बाद लालू यादव ने रजिस्ट्री क्यों कैंसिल कराई।
लालू की बेटी मीसा भारती से पूछताछ
वहीं रमा देवी ने इस मामले पर कहा था कि उन्होंने अपने पति के कहने पर जमीन गिफ्ट की थी। हालांकि, रमा देवी ने जब जमीन गिफ्ट की थी तब वो सक्रिय राजनीति में नहीं थीं। सुशील कुमार मोदी लगातार लालू के परिवार पर आरोप लगा रहे हैं।
वहीं दूसरी तरफ बेनामी संपत्ति के कई मामलों में लालू के परिवार के ठिकानों पर सीबीआई और ईडी भी रेड कर चुकी है। यहां तक कि लालू की बेटी मीसा भारती से पूछताछ भी की जा चुकी है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।