जोहांसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में एक बहुमंजिली इमारत में आग लगने से सात लोगों की झुलसकर मौत हो गई है। आपात सेवा के अधिकारियों के अनुसार यहां की एक बहुमंजिली केप यार्क इमारत में आग लग गई जिसमें और भी शव होने की आशंका है। शवों की तलाश में अभियान चलाया गया है। आग से बचने के चक्कर में एक व्यक्ति इमारत से कूद गया जिसके कारण उसकी मौत हो गई।
50 लोगों को सुरक्षित बचाया
आपात सेवा के प्रवक्ता नाना हदीबे ने कहा कि इमारत से 50 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है और उनमें से कुछ को सांस लेने में दिक्कत होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। जोहांसबर्ग के मेयर हरमैन मशाबा ने स्थानीय मीडिया से बातचीत में इस इमारत को अवैद्य रूप से कब्जे वाला बताते हुए कहा कि इस प्रकार की इमारत शहर में संकट पैदा कर रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के संडे टाइम्स के मुताबिक वर्ष 2013 में इसी इमारत में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई थी।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।