फाइनल में पाकिस्तान को दी करारी शिकस्त
बिशकेक (किर्गीस्तान)। भारत के शीर्ष क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने बुधवार को यहां लक्ष्मण रावत के साथ मिलकर फाइनल में पाकिस्तान को पस्त कर एशियाई टीम स्नूकर चैम्पियनशिप अपने नाम की। आडवाणी ने सबसे पहले मोहम्मद बिलाल के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। पाकिस्तानी खिलाड़ी ने आडवाणी के फाउल से पहला अंक हासिल किया लेकिन भारतीय ने 83 के शानदार ब्रेक से वापसी करते हुए बेस्ट-आॅफ-फाइव फाइनल में पहला फ्रेम अपने नाम किया। वहीं उनके साथी रावत ने भी इसी तरह का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और निराश नहीं किया। उसने मौके का पूरा फायदा उठाते हुए बाबर मसीह को हराया।
वाइटवाश करने के लिए भारतीय जोड़ी को यही प्रदर्शन युगल में भी जारी रखने की जरूरत थी। लेकिन पाकिस्तानी जोड़ी ने 0-2 से पिछड़ने के बावजूद अच्छा खेल दिखाया। लेकिन भारतीयों के आगे उनकी एक नहीं चली जिन्होंने 3-0 से जीत दर्ज की। आडवाणी एकमात्र खिलाड़ी रहे जिन्हें टीम स्पर्धा में एक भी व्यक्तिगत मैच में पराजय का मुंह नहीं देखना पड़ा। भारत ए की टीम में मलकीत सिंह भी शामिल थे जिसके कोच अशोक शांडिल्य है। यह आडवाणी का इस सत्र का दूसरा एशियाई जबकि ओवरआॅल आठवां (छह बिलियर्ड्स, एक 6-रेड और एक टीम स्नूकर) खिताब हैं जबकि रावत और सिंह के लिए यह पहली ट्राफी है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।