हिसार (सच कहूँ न्यूज)। हिसार-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 9 पर स्थित गांव तलवंडी राणा के पास बने नए बाईपास के समीप दो कारों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में एक कार चालक की मौत हो गई, जबकि इसी कार में सवार चालक की पत्नी व दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे में दूसरी कार के चालक को भी गंभीर चोटें आई हैं। घायलों को राहगीरों की मदद से सिविल अस्पताल लाया गया, जहां से परिजन उन्हें उपचार के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में ले गए। पुलिस जानकारी के अनुसार हादसे में मौत का शिकार हुआ गांव कापड़ों निवासी रमेश अपनी पत्नी शिल्पा, बेटे आर्यन व बेटी खुशी के साथ अपने गांव की ओर जा रहा था।
घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में दाखिल
इस दौरान जब वे गांव तलवंडी राणा के नजदीक पहुंचे तो वहां पर राजगढ़ जाने के लिए बने नए बाईपास के समीप सामने से आ रही कार उनकी कार की भिड़ंत हो गई। जिसमें कापड़ो निवासी रमेश की कार के परखच्चे उड़ गए। लोगों ने कार में से रमेश, उसकी पत्नी शिल्पा, बेटा आर्यन और बेटी खुशी को जैसे-तैसे करके बाहर निकाला तथा मौके पर घायलों के फोन से परिजनों को इस बारे में सूचना दी। वहीं दूसरी कार का चालक भी हादसे में घायल हो गया। दूसरी कार के चालक की पहचान गांव बामला निवासी रमेश के रूप में हुई है। लोगों ने मौके पर एम्बुलैंस को बुलाकर सभी को सिविल अस्पताल भिजवाया। यहां चिकित्सकों ने कापड़ो गांव निवासी रमेश को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायलों को उपचार के लिए शहर के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।