गुजरात में भारी बारिश
अहमदाबाद (एजेंसी)। गुजरात में पिछले 24 घंटे के दौरान हुई अति भारी वर्षा के बीच दिल्ली-मुंबई मुख्य रेल मार्ग पर पालनपुर और महेसाणा रेलवे स्टेशनों के बीच कम से कम पाँच स्थानों पर रेल पटरियों के नीचे से मिट्टी बह जाने के कारण शनिवार रात पौने दस बजे से करीब 13 घंटे तक रेल यातायात बाधित रहा, जिसे रविवार सुबह लगभग सवा 11 बजे फिर से सुचारू कर लिया गया।
इस वजह से चार ट्रेन (अहमदाबाद-अजमेर इंटरसिटी दोनो तरफ से तथा अहमदाबाद-आबू रोड डेमू दोनों तरफ से) रद्द कर दी गई। जबकि बांद्रा से जोधपुर जाने वाली सूर्यनगरी एक्सप्रेस 12480 को महेसाणा से ही वापस रवाना कर दिया गया। नई दिल्ली अहमदाबाद स्वर्ण जयंती राजधानी एक्सप्रेस समेत 14 ट्रेनों को मार्ग बदल कर यानी डायवर्ट कर चलाया गया। कई अन्य ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित हुआ है।
ज्ञातव्य है कि गुजरात में पिछले 24 घंटे के दौरान कई स्थानों पर 6 से साढे 13 र्इंच तक बरसात हुई है। इससे बडेÞ पैमाने पर जलभराव तथा बाढ़ जैसी स्थिति के बीच एनडीआरएफ ने 18 से अधिक लोगों को बचाया भी है। एक ही दिन में मौसम की औसत वर्षा का साढेÞ चार प्रतिशत से अधिक दर्ज किया गया है। गिर सोमनाथ जिले के कोडीनार में सबसे अधिक 350 मिमी. (साढे 13 र्इंच), पाटण के सिद्धपुर में 333 मिमी., मोरबी के टंकारा में 280 मिमी., बनासकांठा के दांतीवाडा में 218 तथा पाटण के ही राधनपुर में 182 मिमी. वर्षा दर्ज की गई है। बरसात से नदी नाले उफान पर है। कई बांध छलक गए हैं जबकि जलभराव के कारण कई गाँव संपर्कविहिन हो गए हैं। कई स्थानों पर सड़कों पर पानी भर गया है तथा कही सड़कों में कटाव हो गया है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।