दर्शकों से खचाखच भरे थे रामलीला मैदान और पाल प्लॉजा
श्रीगंगानगर में 40650 कुरुक्षेत्र में 37025 उमड़े सिने प्रेमी
श्रीगंगानगर/कुरुक्षेत्र (अजय राजपुरोहित/देवीलाल बारना)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां अभिनीत एवं निर्देशित फिल्म ‘जट्टू इंजीनियर’ देश-विदेश में सफलता के नए आयाम स्थापित कर रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार रात्रि राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में एक साथ 40650 और हरियाणा के कुरुक्षेत्र में 37025 लोगों ने फिल्म जट्टू इंजीनियर देखी।
फिल्म देखने के लिए बच्चे, युवा और बुजुर्ग हर आयु वर्ग के दर्शक उमड़े। शुक्रवार रात्रि सुखाड़िया सर्किल स्थित रामलीला मैदान में आॅनलाइन माही सिनेमा में ‘जट्टू इंजीनियर’ फिल्म को देखने के लिए बड़ी संख्या में शहरवासी उमड़े। फिल्म को एक साथ 40 हजार 650 सिनेमाप्रेमियों ने देखा। इस अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिकों व मीडियाकर्मियों ने भी शिरकत की।
गणमान्य नागरिकों व मीडियाकर्मियों ने भी की शिरकत
फिल्म को देखने के लिए लोगों का रात्रि 11.30 बजे तक आना जारी रहा।45 मैम्बर गोकुल सनेजा इन्सां ने बताया कि ‘जट्टू इंजीनियर’ फिल्म में पूज्य गुरु जी द्वारा दिए गए गाँवों को स्वच्छ रखने, अशिक्षा को खत्म करने, लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने इत्यादि संदेश से लोग प्रेरणा ले रहे हैं। 45 मैम्बर रणजीत इन्सां ने बताया कि फिल्म के द्वारा पूज्य गुरु जी ने ग्राम विकास उत्थान के अलावा सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ समाज को नई प्रेरणा दी है।
इस मौके सभापति अजय चाण्डक, नगर विकास न्यास के चेयरमैन संजय महीपाल, यूआईटी के पूर्व चेयरमैन राजकुमार गौड़, भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रहलाद टाक, अरोड़वंश सभा ट्रस्ट अध्यक्ष कपिल असीजा, तपोवन ट्रस्ट के महेश पेड़ीवाल, पार्षद संदीप शर्मा, भाजपा नेता हरभगवान सिंह बराड़, 45 मैम्बर रणजीत इन्सां, गोकुल सनेजा इन्सां, गुरमेल इन्सां, 15 मैम्बर भीमसैन इन्सां, रवि इन्सां, सुभाष इन्सां आदि सहित शहर के गणमान्य उपस्थित थे।
वहीं कुरुक्षेत्र के पाल प्लाजा में 37,025 दर्शकों ने एक साथ जट्टू इंजीनियर फिल्म देखी। इस मौके पर 45 मैंबर संदीप इन्सां (अनु), जोगिन्द्र इन्सां साध-संगत राजनीतिक विंग, रमेश रोहिला, डॉ. दलजीत, धर्मवीर, जयपाल, 25 मैंबर बृजमोहन, ओमप्रकाश, राकेश, रामदास, सुनील, राजेश पिहोवा ब्लॉक भंगीदास राजकुमार पिपली, प्रवीन उमरी, संतोष पिहोवा, सुरेश मंदेडी, बीर सिंह लाडवा, सुरमख बाबैन, सुरेश बेरथला, बचनाराम शाहबाद, पंकज कुरुक्षेत्र, जसवन्त ज्योतिसर, जिन्द्र बाखली, संजीव धुराला। 45 मैंबर पिंकी, संतोष इन्सां, सुनीता इन्सां, मीना इन्सां, उर्मिल इन्सां, संतोष इन्सां उपस्थित रहे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।