पौधरोपण का काम रविवार सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक किया जाएगा
भोपाल: मध्य प्रदेश में नर्मदा नदी के तटों पर रविवार को 6 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। पौधरोपण का काम रविवार सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अमरकंटक में पौधरोपण करेंगे। इसके बाद वे जबलपुर जिले के लम्हेटा घाट, सीहोर जिले के छीपानेर और ओंकारेश्वर में भी पौधरोपण करेंगे। प्रदेश के 24 जिलों मे फैले नर्मदा नदी के 98 हजार 976 वर्ग किलोमीटर बेसिन में 6 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे।
जिन जिलों में पौधरोपण किया जाएगा, उनमें डिंडोरी, मंडला, जबलपुर, नरसिंहपुर, होशंगाबाद, रायसेन, सीहोर, हरदा, देवास और खंडवा शामिल हैं। इनके अलावा खरगोन,धार,बड़वानी,अलीराजपुर,अनूपपुर,बालाघाट, कटनी, दमोह, सागर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बैतूल, इंदौर और बुरहानपुर जिलों में भी पौधरोपण किया जाएगा।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।