तीसरे वनडे मैच में भारत ने वेस्ट इंडीज को 93 रन से हराया
एंटिगा: वनडे सीरीज के तीसरे मैच में भारत ने वेस्ट इंडीज को 93 रन से हरा दिया। मैच में भारत से मिले 252 रन के टारगेट का पीछा करते हुए विंडीज की टीम 158 रन पर ऑलआउट हो गई। नॉर्थ साउंड में खेले गए इस मैच में इंडियन प्लेयर्स हर मामले में अपने से कम एक्सपीरियंस्ड विंडीज की टीम पर भारी पड़ी। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।
भारत ने विदेश में खेला रिकॉर्ड 600वां मैच
इस मैच को खेलने उतरते ही भारतीय टीम विदेशी जमीन पर 600 वनडे मैच खेलने वाली दूसरी टीम बन गई। भारत से पहले सिर्फ किस्तानी टीम के नाम ही ये अचीवमेंट था। पाकिस्तान ने विदेशी धरती पर 700 वनडे खेले हैं।भारत ने अब तक कुल 914 वनडे मैच खेले हैं। इनमें से उसने 464 मैच जीते हैं और 404 में उसे हार मिली। 40 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला।
टीम इंडिया ने विदेश में खेले 600 वनडे मैचों में से 281 मैच जीते हैं, वहीं 283 में उसे हार का सामना करना पड़ा। घरेलू मैदान की बात करें तो भारत ने 315 वनडे मैच खेले हैं इनमें से उसे 183 में जीत मिली है और 121 में हार। पाकिस्तान की टीम ने विदेशी धरती पर कुल 700 मैच खेले हैं, इनमें से उसने 354 मैच जीते और 325 मैच हारे हैं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।