सीएम ने किया करोड़ों की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास
गुरुग्राम (Sach kahoon News)। गुरुग्राम में जल्द ही श्रीमाता शीतला देवी के नाम पर मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा। इसके निर्माण के लिए तीन संस्थाओं को जिम्मेदारी दी गई है जिनमें नगर निगम गुरुग्राम, गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण व श्रीमाता शीतला देवी पूजा स्थल बोर्ड शामिल हैं।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यह घोषणा वीरवार को गुरुग्राम के सैक्टर-52 स्थित आरडी सिटी में जलवायु संरक्षण समिति द्वारा आयोजित हरित गुरुग्राम-एक प्रयास 2017 कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए की।
मुख्यमंत्री ने सेक्टर-53 में सरस्वती कुंज में पौधारोपण कर समिति द्वारा 10 लाख पौधे लगाने की मुहिम की शुरूआत की तथा करीब 15 करोड़ रुपये की छह विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में बनने वाले मैडिकल कॉलेज के लिए जल्द ही जगह का चयन होगा जिसके बाद तीनों संस्थाएं मिलकर मेडिकल कॉलेज का निर्माण करेंगी।
इस कार्य में नगर निगम गुरुग्राम द्वारा 40 प्रतिशत, गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण द्वारा 40 प्रतिशत व श्रीमाता शीतला देवी पूजा स्थल बोर्ड द्वारा 20 प्रतिशत की राशि खर्च की जाएगी।
तीन संस्थाओं को सौंपी जिम्मेवारी
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने ‘हर घर हरियाली’ व ‘हर गांव पेड़ की छांव’ योजनाएं चलाकर लोगों का आह्वान किया है कि वे अपने नाम से स्कूल, सड़क, खेत, वन, पार्क व अन्य खाली जगहों पर एक पेड़ अवश्य लगाएं। यह पौधारोपण अभियान तभी सफल होगा जब इसमें हर व्यक्ति अपना पूर्ण सहयोग देगा। उन्होंने कहा कि भौंडसी में चंद्रशेखर स्मृति वन विकसित किया जा रहा है।
इसके साथ ही सीएसआर के तहत औद्योगिक क्षेत्रों को भी पौधारोपण जैसे कार्यक्रमों में पैसा लगाने का आह्वान किया गया है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को साफ-स्वच्छ रखने के लिए पेड़ों की संख्या बढ़ना जरूरी है।
हरित गुरुग्राम-एक प्रयास कार्यक्रम बहुत अच्छा प्रयास है। इस कार्य में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, नगर निगम व अन्य संस्थाएं भी सहयोग करें तथा इस अभियान को सफल बनाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समय गुरुग्राम में अनेक विकास कार्य प्रगति पर है जिसके परिणाम जल्द ही लोगों को मिलेंगे। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में विधायक उमेश अग्रवाल द्वारा रखी लगभग सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।
छात्राओं को किया सम्मानित
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने आरडी सिटी निवासी अदिती राव व वंशिका अरोड़ा को एम्स व नीट की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने पर एक-एक पौधा देकर सम्मानित किया, वहीं हरित गुरुग्राम-एक प्रयास 2017 कार्यक्रम में 4 बूस्टिंग स्टेशनों, एक सामुदायिक केन्द्र तथा एक फुटओवर ब्रिज का शिलान्यास किया।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।