मुसीबत: बारिश से जिला पानी-पानी
- लाखों खर्च के बाद भी सड़कों पर जमा पानी
नूंह (सच कहूँ न्यूज)। जिला में बीती रात्रि से दोपहर तक हुई झमाझम बारिश से पूरा जिला टापू में तब्दील हो गया। जिला के ग्रामीण परिवेश में कई-कई फुट पानी जमा होने से हालात खराब हो गए हैं।
जिससे ग्रामीणों में जनप्रतिनिधियों के प्रति खासा रोष है। जिला के नूंह, तावडू, नगीना, पुन्हाना व फिरोजपुर झिरका विकास खण्डों के अलावा उजीना, पिनगवा, मालब, घासेडा, सिंगार, शिकरावा व ईण्डरी जैसे बडेÞ गांवों में जल भराव होने से हालात बिगडैÞल हो गये हैं। वहीं, नूंह व तावडू नगरपालिका के कर्मचारियों की माने तो उन्होंने सफाई व्यवस्था को दुरूस्त बनाने के लिए मेहनत की है। लेकिन उनकी मेहनत की पोल बरसात ने खोल दी।
बरसात के आगे व्यवस्था पस्त
संजय मनोचा, यमुना प्रसाद, देशराज, राजू, राजन कथूरिया ने कहा कि पूरे जिले में बारिश का प्रकोप जारी है जबकि नपाओं ने एक पखवाडेÞ पहले ही सफाई व्यवस्था पर लाखों खर्च किए थे तथा सभी नगरपालिकाओं के चेयरमैन, सचिव ने दावे भी किए थे कि इस बार मानसून में कस्बावासियों को किसी प्रकार की कमी नहीं होगी, लेकिन प्री-मानसून ने प्रशासन की पोल खोल कर रख दी है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।