कौशल विकास को उत्साहित करने के लिए सरकार प्रयासरत
- रोजगार के लिए गुणात्मक प्रशिक्षण देने पंजाब में अंतर राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किये जा रहे हं: चन्नी
चंडीगढ़। पंजाब सरकार और यूके ने पंजाब के नवयुवकों को अंतर राष्ट्रीय स्तर का कौशल विकास प्रशिक्षण मुहैया करवाने के लिए वीरवार को समझौते पर हस्ताक्षर किए। यूके द्वारा ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर चंडीगढ़ एंड्रयू आयर और पंजाब सरकार की ओर से पंजाब के अतिरिक्त मुख्य सचिव तकनीकी शिक्षा और ओद्यौगिक प्रशिक्षण जी विजरालिंगम ने तकनीकी शिक्षा मंत्री पंजाब चरनजीत सिंह चन्नी की उपस्थिति में समझौते पर हस्ताक्षर किये।
इस मौके डा. संदीप सिंह कौड़ा सलाहकार पंजाब स्किल डेवेलपमेंट मिशन पंजाब भी उपस्थित थे। इस मौके पर बोलते हुए चन्नी ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा विदेशी रोजगार के लिए पंजाबी नवयुवकों को गुणात्मक कौशल प्रशिक्षण देने के लिए पंजाब में अंतर राष्ट्रीय कौशाल प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किए जा रहे हंै।
तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर चंडीगढ़ ने विभाग, पंजाब स्किल डेवेलपमेंट मिशन और यूके कौशल प्रोवाईडर्ज के बीच संबधों को बनाने में सुविधाजनक भूमिका निभाने का भरोसा दिया है। उन्होंने आगे कहा कि पंजाब सरकार यूके में तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास कॉलेज स्थापित करने की योजना पर कार्य कर रही है, जहां पंजाबी विद्यार्थियों को अंतर राष्ट्रीय स्तर के अध्यापकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।
यूके द्वारा ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर चंडीगढ़ एंड्रयू आयर और पंजाब सरकार की ओर से पंजाब के अतिरिक्त मुख्य सचिव कनीकी शिक्षा और ओद्यौगिक प्रशिक्षण जी विजरालिंगम ने तकनीकी शिक्षा मंत्री पंजाब चरनजीत सिंह चन्नी की उपस्थिति में समझौते पर हस्ताक्षर किये। इस मौके डा. संदीप सिंह कौड़ा सलाहकार पंजाब स्किल डेवेलपमेंट मिशन पंजाब भी उपस्थित थे।
निजी एजेंट नहीं कर सकेंगे लूट
तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि विदेशों में तकनीकी शिक्षा प्रदान करवाने के नाम पर निजी एजेंटों के हाथों में नवयुवकों के शोषण को रोकने के लिए तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा विदेशी विश्वविद्यालयों और कालेजों से समझौते पर हस्ताक्षर किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पंजाब तकनीकी शिक्षा विभाग विदेशी संस्थानों से तालमेल स्थापित कर रहा है, ताकि हमारे विद्यार्थियों को विदेशों में पढ़ाई के आसान और बेहतर अवसर मिल सकें। ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर एंड्रयू आयर ने कहा कि स्किल डेवेलपमैंट के क्षेत्र में पंजाब सरकार के साथ इस स्कीम का पहला समझौता हुआ है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।