भाजपा नेताओं ने किया जोरदार स्वागत
- पंजाब, हरियाणा के विधायक, सांसदों सहित केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज रही कार्यक्रम में मौजूद
चंडीगढ़ (अनिल कक्कड़)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार रामनाथ कोविंद वीरवार पंजाब एवं हरियाणा के विधायकों व सांसदों से वोट की अपील करने पंचकूला पहुंचे। होटल रैड बिशप में कोविंद के साथ केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, हरियाणा के भाजपा विधायक एवं सांसदों सहित पंजाब के भाजपा व अकाली दल विधायक व सांसद मौजूद रहे। बता दें कि राष्ट्रपति चुनावों को लेकर जहां भारतीय जनता पार्टी ने बिहार के गवर्नर रामनाथ कोविंद को उम्मीदवार बनाया है।
वहीं कांग्रेस पार्टी ने अलग से मीरा कुमार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है। हालांकि भाजपा अपनी जीत तय मान कर चल रही हैं। वहीं भाजपा उम्मीदवार रामनाथ कोविंद चुनावों से पहले हर राज्य के विधायकों एवं सांसदों से वोटों की अपील करने यात्रा पर हैं। इसी यात्रा के पड़ाव में वे पंचकूला पहुंचे जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के पंजाब, हरियाणा के सांसदों तथा विधायकों से बंद कमरे में मुलाकात की व वोट की अपील की। एक पत्रकार के सवाल पर कोविंद ने कहा कि उनके लिए बाकि बातें बाद में हैं पहले देश का संविधान है।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ ऐयरपोर्ट पर रामनाथ कोविंद का स्वागत किया। इस दौरान पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री एवं अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल व सुखबीर बादल मौजूद रहे। वहीं पंचकूला पहुंचने पर कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने कोविंद का स्वागत किया। बैठक में हरियाणा कैबिनेट के तमाम मंत्रियों सहित प्रदेश के भाजपा विधायक व सांसद साथ ही पंजाब में अकाली दल व भाजपा के विधायक व सांसद मौजूद रहे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।