24 लोग जख्मी हो गए
उदयपुर: चार भुजा इलाके में एक मोड़ के पास बुधवार रात करीब पौने आठ बजे मिनी बस के ब्रेक फेल हो गए। बस को खाई में गिरती देख ड्राइवर बाबूलाल ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को पहाड़ी से टकराकर लोगों की जान बचा ली। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस हादसे में उज्जैन के तराना की रहने वाली 24 साल की महिला सोनल की मौत हो गई और 24 लोग जख्मी हो गए।
एएसपी हर्ष रत्नू के मुताबिक, चारभुजा से देसूरी की तरफ जाती एमपी पासिंग की मिनी बस पंजाब मोड़ के पास बस का ब्रेक फेल होने से बेकाबू होकर बस ढलान में पहाड़ी से टकरा कर सड़क के बीच पलट गई। इससे लोग बस में फंस गए।
मिनी बस सड़क के बीच बस पलटने से चारभुजा से पाली जाने वाला रास्ता तीन घंटे तक बंद रहा। दोनों तरफ एक-एक किलोमीटर तक गाड़ियों की कतारें लग गई। बाद में क्रेन की मदद से बस को हटाकर रास्ता खुलवाया गया।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।