रेलवे प्लेठी पर एफसीआई की ‘स्पेशल’ से एफसीआई मजदूरों में रोष
- स्पेशल में उनको काम देने की बजाए एक ठेकेदार के मजदूरों को काम देने की गत दिवस की गई थी घोषणा
अबोहर (नरेश बजाज)। स्थानीय रेलवे प्लेठी पर बुधवार एफसीआई की ‘स्पेशल’ लगने के उस समय एफसीआई मजदूरों में भारी रोष पाया गया जब उक्त स्पेशल में उनको काम देने की बजाए एक ठेकेदार के मजदूरों को काम देने की गत दिवस घोषणा की गई।
इसी के रोषस्वरूप एफसीआई के मजदूरों ने इंदिरा नगरी एफसीआई कार्यालय के निकट भारी संख्या में एकत्रित होकर उक्त ‘स्पेशल’ का काम न होने देने की बात कही, जिस पर पुलिस उच्चधिकारियों के आदेशों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
पूरा दिन प्लेठी के निकट एफसीआई के मजदूरों ने धरना लगाए रखा जबकि उक्त क्षेत्र पुलिस छावनी में तबदील हो गया। जानकारी के अनुसार एफसीआई वर्कर यूनियन के प्रधान पप्पू मसीह ने बताया कि पिछले 40 वर्षाें से एफसीआई में काम कर रहे हैं।
कुछ समय पहले एफसीआई के अधिकारियों नें सूचना दी थी कि एफसीआई की ‘स्पेशल’ में इस बार वे मजदूरी नहीं करेंगे, क्योंकि इस बार एफसीआई के अधिकारियों द्वारा यह कार्य एक ठेकेदार को दिया गया है।
तब से ही सभी मजदूरों में एफसीआई व सरकार के खिलाफ रोष व्याप्त है। आज जैसे ही स्पेशल लगी तो एफसीआई के किसी भी मजदूर को पुलिस बल ने रेलगाड़ी के निकट नहीं जाने दिया जिसके रोष स्वरूप उन्हें धरना लगाना पड़ा जोकि शाम 4 बजे तक जारी रहा।
पप्पू मसीह ने बताया कि एफसीआई उन्हें प्लेठी पर कार्य देने की बजाए गोदामों में कार्य करवाना चाहती है जिसके बदले में उन्हेें मामूली वेतन दिया जाएगा, जो कि उन्हें मजंूर नहीं है।
एफसीआई के नियमों के अनुसार मिलेगी मजदूरी: ठेकेदार
इधर एफसीआई के ठेकेदार प्रमोद मिड्ढा से बात करने पर उन्होंने बताया कि एफसीआई द्वारा उन्हें यह ठेका दिया गया है और लगी स्पेशल में करीब 50 गट्टे गेंहू की लोडिंग 200 मजदूरों से करवाई जा रही है।
उन्होंने बताया कि इन मजदूरों को एफसीआई के नियमों के हिसाब से मजदूरी दी जाएगी। इधर इस तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए नायब तहसीलदार बलजिंदर सिंह, थाना प्रभारी गुरमीत सिंह, कुलदीप शर्मा के नेतृत्व में भारी पुलिस बल व महिला पुलिस कर्मचारी मौजूद थीं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।