चीन, अमेरिका और भारत में कोयला उत्पादन में बढ़ोतरी

Coal Production, Hike, China, US, India

12.1 करोड़ टन या छह प्रतिशत बढ़ा

बीजिंग (एजेंसी)। दुनिया के सबसे बड़े कोयला उपभोक्ताओं चीन, अमेरिका और भारत में 2017 में कोयला खनन बढ़ा है। पिछले साल कोयला खनन में बड़ी गिरावट आई थी। एसोसिएटेड प्रेस द्वारा खनन आंकड़ों की समीक्षा से पता चलता है कि मई में इन तीन देशों में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में कोयला उत्पादन कम से कम 12.1 करोड़ टन या छह प्रतिशत बढ़ा है।

अमेरिका, चीन और भारत का वैश्विक स्तर पर खनन किए जाने वाले कोयले में दो-तिहाई का हिस्सा है। चीन और भारत अपनी घरेलू जरूरतों को पूरा करने के लिए कोयले का आयात भी करते हैं।

अमेरिका में कोयला खनन में 19 प्रतिशत का उल्लेखनीय इजाफा

वैश्विक स्तर पर कोयला उत्पादन में कमी के दौरान भी भारत का कोयला उत्पादन बढ़ा है। अमेरिका के ऊर्जा विभाग के आंकड़ों के अनुसार चालू साल के पहले पाँच माह में अमेरिका में कोयला खनन में 19 प्रतिशत का उल्लेखनीय इजाफा हुआ है। उद्योग के प्रतिनिधियों का कहना है कि कोयला खनन फिर बढ़ने से पता चलता है कि बिजली उत्पादन में कोयले का महत्व कायम है। हालांकि विशेषज्ञों ने आगाह किया कि इसकी दीर्घावधि की वृद्धि संभावनाएं कमजोर हैं।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।