रिलायंस इंडस्ट्रीज की शिकायत पर यह हो रही जांच
नई दिल्ली (एजेंसी)। सरकार ने चीन से आ रहे कुछ खास किस्म के पालिएस्टर धागे के आयात के मामले में डंपिंग रोधी जांच शुरू की है। एसआर एफ लि. तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज की शिकायत पर यह जांच हो रही है।
वाणिज्य विभाग की एक अधिसूचना में कहा गया है कि डंपिंग रोधी एवं संबद्ध शुल्क महानिदेशालय (डीजीएडी) के पास ‘हाई टेनेसिटी पालीस्टर’ धागे की चीन से डंपिंग को लेकर ‘पर्याप्त’ साक्ष्य है।
डीजीएडी ने एक अधिसूचना में कथित डंपिंग और उससे घरेलू उद्योग को नुक्सान को लेकर जांच शुरू की है। जांच में अप्रैल 2016 से इस साल मार्च तक की अवधि को शामिल किया जाएगा। डंपिंग से घरेलू कंपनियों को नुक्सान की बात साबित होती है तो डीजीएडी डंपिंग रोधी शुल्क लगाने की सिफारिश करेगा। घरेलू कंपनियों को समान अवसर उपलब्ध कराने के लिए डंपिंग निरोधक शुल्क लगाया जाता है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।