कैप्टन के सौ दिनों के काम केंद्र के एक हजार दिनों पर भारी
- जाखड़ ने पटियाला में किया संबोधित
- कहा, बादल को कर्ज माफी की सराहना करनी चाहिए थी न की निंदा
पटियाला। कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार की ओर से अपने 100 दिनों अंदर किए हुए काम केंद्र सरकार के एक हजार दिनों पर भी भारू हैं। हमने अपने चुनावी घोषणा पत्र में किए हुए वायदों को पहले सौ दिनों में ही पूरा करके लोकतंत्र में लोगों के टूटे हुए विश्वास को कायम किया है।
ये उद्गार पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति के पंजाब प्रधान सुनील जाखड़ ने यहां पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहे। वह कांग्रेस समिति के प्रधान बनने पर पहली बार आज पटियाला पहुंचे हुए थे। उन्होंने कहा कि पंजाब के किसानों की कर्ज माफी ऐतिहासिक फैसला है और 10 लाख से अधिक किसानों का 2 लाख का कर्ज अब कांग्रेस सरकार का कर्ज हो गया है और पंजाब का किसान इस कर्जे से बरी हो गया है।
जाखड़ ने कहा कि पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल जो कि खुद भी किसान हैं , ने सरकार की ओर से किसानों की की कर्ज माफी पर कैप्टन सरकार को सराहने की बजाय इस पर राजनीति की है, जिसका उनको बहुत दुख हुआ है। उन्होंने कहा कि कर्ज माफी को तो आम आदमी पार्टी ने भी सराहना है।
जाखड़ ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने शुरूआती दिनों में ही ऐसे कार्य किये हैं जो कि सरकारें चुनावों से पहले करते हैं। इस मौके जंगलात मंत्री साधू सिंह धर्मसोत, विधायक हरदयाल सिंह कम्बोज, विधायक मदन लाल जलालपुर, पीआरटीसी के चेयरमैन केके शर्मा, शहरी प्रधान पीके पुरी आदि उपस्थित थे।
बंडूगर पर साधा निशाना
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि विधान सभा सैशन में अकाली दल ने ‘आप’ को अपने काबू में करके उनको इस्तेमाल किया है। जाखड़ ने शिरोमणी समिति के प्रधान किरपाल सिंह बंडूगर पर निशाना साधते हुए कहा कि वह धार्मिक नेता हैं और धर्म की बात ही उनको अच्छी लगती है, परंतु वह सिर्फ राजनीति करने को ही अपना धर्म समझी बैठे हैं।
सैशन में उतरी पगड़ी संबंधी उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जान बूझ कर बदनाम किया जा रहा है जबकि हकीकत यह है कि एक वीडियो क्लिप में एक विधायक खुद अपनी पगड़ी उतारता हुआ नजर आ रहा है। उन्होंने अपनी, कमियों छिपाने की खातिर ही ऐसे ड्रामे रचे हैं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।