सिद्धू ने दिलवाया विश्वास, मालेरकोटला को बनाएंगे जिला

Payment, Budget, Millions, Trust, Navjot Singh Sidhu, Punjab

ईद-उल-फितर: विशेष तौर पर पहुंचे वित्त मंत्री बादल व नवजोत सिद्धू

  • बजट से मुस्लिम भाईचारे के लिए 1 करोड़ की राशि का ऐलान

मालेरकोटला/संगरूर (सच कहूँ न्यूज)। ईद-उल-फितर के पवित्र त्योहार के अवसर पर मालेरकोटला ईदगाह में विशेष तौर पर बधाई देने के लिए पहुंचे वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने समूह मुस्लिम भाईचारे सहित पंजाब की जनता को ईद की बधाई दी। मनप्रीत सिंह बादल ने ईदगाह के लिए पंजाब सरकार की तरफ से एक करोड़ों रुपये देने का एलान किया।

बजट से मिलेगा पैसा

कांग्रेस सरकार के पहले बजट में मुस्लिम भाईचारे के लिए बड़ी सुविधाएं देने का एलान किया गया है, जिसमें मालेरकोटला में उर्दू अकादमी के लिए 3 करोड़ रुपये, पंजाब में कब्रिस्तान के लिए 10 करोड़ रुपये व विभिन्न भलाई स्कीमों का लाभ भी शामिल होगा। उन्होंने अपील की कि खुद बेशक एक वक्त की रोटी कम खा ली जाए, किंतु अपने बच्चों को उच्च शिक्षा जरूर मुहैया करवाई जाए।

सिद्धू देंगे 50 लाख

कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने मुसलमान भाईचारे को बधाई देते जहां ईदगाह के लिए अपने फंड से 50 लाख रुपये देने का एलान किया, वहीं कांग्रेस सरकार की तरफ से मालेरकोटला को जिला बनाए जाने का विश्वास दिलाया। मालेरकोटला में सरकारी मेडिकल कॉलेज स्थापित करने के लिए कांग्रेस सरकार की तरफ से किया गया वादा भी जरूर पूरा किया जाएगा। सिद्धू ने विश्वास दिलाया कि कांग्रेस सरकार में मुस्लिम भाईचारे का पूरा मान-सम्मान यकीनी बनाया जाएगा। ईद का पवित्र त्योहार प्रेम व आपसी भाईचारे का पैगाम लेकर आता है व सभी को आपसी सांझ से रहकर लोक सेवा प्रति समर्पित होना चाहिए।

मंत्री सुल्ताना ने किया धन्यवाद

लोक निर्माण मंत्री रजिया सुल्ताना ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह व वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल की तरफ से बजट में मुस्लिम भाईचारे के लिए महत्वपूर्ण फैसलों के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने मुस्लिम भाईचारे को ईद-उल-फितर की बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरफ से मालेरकोटला को जिला बनाने का किया वादा जल्द ही पूरा किया जाएगा। रजिया सुल्ताना ने कहा कि यह पवित्र त्योहार आपसी भाईचारा, हमदर्दी व सांझ का प्रतीक है।

गणमान्यजों का सम्मान

कैबिनेट मंत्री मनप्रीत सिंह बादल, कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू, राज्य मंत्री रजिया सुल्ताना को इंतजामिया कमेटी ईदगाह सहित विभिन्न संस्थाओं ने सम्मानित किया गया। इस मौके पर डीजीपी ह्यूमन राइट्स मोहम्मद मुस्तफा, डिप्टी कमिश्नर अमरप्रताप सिंह विर्क, एसएसपी मनदीप सिंह सिद्धू, एसडीएम मालेरकोटला प्रीति यादव, सहायक कमिश्नर दीपजोत कौर, मोहम्मद रफी आदि उपस्थित थे।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।