जीएसटी का सरलीकरण नहीं किया तो सड़कों पर उतरेंगे व्यापारी
भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल अध्यक्ष बजरंगदास गर्ग ने जीएसटी को व्यापारी व आमजन विरोधी बताते हुए इसके विरोध में प्रदेशव्यापी अनिश्चितकालीन बंद करने का ऐलान किया है।
जीएसटी को लेकर व्यापारियों का गुस्सा व आक्रोश कम होन का नाम नहीं ले रहा है। अब प्रदेश भर के व्यापारियों ने हरियाणा प्रदेश व्यापर मंडल के बैनर तले अनिश्चिकालीन बंद करने की चेतावनी दी है व सड़कों पर उतरने का भी अल्टीमेटम केन्द्र व प्रदेश की सरकार को दे दिया है।
भिवानी में आयोजित व्यापारी सम्मेलन से पूर्व पत्रकारों से बातचीत करते हुए व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष बजरंगदास गर्ग ने कहा कि सरकार जो जीएसटी टैक्स प्रणाली लागू करने जा रही है, उसमें अनेक खामियां हैं।
जो समय पर टैक्स नहीं भर पाएंगे उन्हें सजा दिए जाने का प्रावधान कर सरकार ने व्यापारी विरोधी कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि व्यापारी टैक्सों के जरिए केन्द्र व प्रदेश सरकारों का खजाना भरने का काम करते हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार ने टैक्स दरें कम करने की बजाय बढ़ाकर व्यापारियों पर बोझ डालने का कदम उठाया है। उन्होंने साथ ही प्रदेश में लगाए गए मंडी टैक्स को भी अतार्किक करार देते हुए कहा कि एक तरफ तो सरकार एक देश एक टैक्स की बात करती है तो दूसरी ओर अनेक टैक्स थौंपे जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जीएसटी को इतना जटिल बनाया गया है कि जीएसटी का लेखा-जोखा तैयार करने में ही व्यापारी उलझकर रह जाएंगे। इससे भ्रष्टाचार भी बढ़ेगा व इंस्पैक्टरी राज बढ़ेगा।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।