मानव रहित रेल फाटकों पर लोगों को अलर्ट करेगा ISRO का सैटेलाइट-बेस्ड सिस्टम

ISRO, Satellite Based System, Railway Crossings, Alert

नई दिल्ली। इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO) ने सैैटेलाइट-बेस्ड चिप सिस्टम तैयार किया है, जो अनमैन्ड रेलवे क्रॉसिंग पर सड़क से गुजरने वालों को हूटर बजाकर अलर्ट करेगा। यह रियल टाइम में ट्रेन का मूवमेंट पता करने में भी मददगार होगा। इससे यह पता लगाया जा सकता है कि उस वक्त कोई खास ट्रेन कहां है। प्रायोगिक रूप से मुंबई और गुवाहाटी राजधानी ट्रेन में यह प्रणाली लगाई जाएगी।

500 मीटर दूर से हूटर बजना होगा शुरू

  • इंटिग्रेटेड सर्किट (आईसी) चिप ट्रेन के इंजन में लगाई जाएगी। सैटेलाइट के जरिए यह मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर लगे हूटर से कनेक्ट रहेगी।
  •  ट्रेन जब अनमैन्ड क्रॉसिंग से करीब 500 मीटर दूर होगी, तभी से हूटर बजना शुरू हो जाएगा।
  •  इससे सड़क पर चल रहे लोगों के साथ ही ट्रेन का ड्राइवर भी अलर्ट हो जाएगा।
  •  जैसे-जैसे ट्रेन रेलवे क्रॉसिंग के नजदीक पहुंचेगी हूटर की आवाज तेज होती जाएगी और  ट्रेन के क्रॉसिंग पार करते ही हूटर बंद हो जाएगा।
  •  अभी देश में तकरीबन 10 हजार मानव-रहित फाटक हैं और रेलवे से जुड़े हादसों में से तकरीबन 40 फीसद इनके ही कारण हो रहे हैं।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।