सिडनी । भारत के स्टार शटलर किदाम्बी श्रीकांत ने अपना स्वर्णिम प्रदर्शन जारी रखते हुए ओलम्पिक चैंपियन चीन के चेन लोंग को रविवार लगातार गेमों में 22-20, 21-16 से हराकर आॅस्ट्रेलियन ओपन सुपर सीरीज का पुरुष एकल वर्ग का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। विश्व के 11वें नंंबर के खिलाड़ी श्रीकांत का इंडोनेशिया ओपन के बाद यह लगातार दूसरा सुपर सीरीज खिताब और ओवरआॅल चौथा सुपर सीरीज खिताब है।
उन्हें इसी साल अप्रैल में खेले सिंगापुर ओपन फाइनल में हमवतन बी साई प्रणीत से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद उन्होंने इंडोनेशिया ओपन के फाइनल में जगह बनाई थी और खिताब जीता। श्रीकांत इस तरह लगातार तीन सुपर सीरीज फाइनल में जगह बनाने वाले पहले भारतीय भी बन गए। श्रीकांत आॅस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले यह उपलब्धि सायना नेहवाल को हासिल थी जिन्होंने दो बार यह खिताब जीता था। सायना ने 2014 और 2016 में यह खिताब जीता था।
विश्व रैंकिंग में 11 स्थानों की छलांग लगाकर 11वें स्थान पर पहुंचे
श्रीकांत लगातार तीन सुपर सीरीज फाइनल में खेलने वाले पहले भारतीय और दुनिया के छठे खिलाड़ी बने हैं। श्रीकांत अपने लगातार शानदार प्रदर्शन के दम पर 22 जून को जारी विश्व रैंकिंग में 11 स्थानों की छलांग लगाकर 11वें स्थान पर पहुंच गए थे और अब अगले वीरवार को जब नई रैंकिंग जारी होगी तो वह टॉप 10 में पहुंच जाएंगे। जिस समय रविवार को श्रीकांत सिडनी में फाइनल में खेल रहे थे उस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में उन्हें इंडोनेशिया ओपन जीतने पर बधाई दी।
भारतीय बैडमिंटन संघ ने श्रीकांत को इस शानदार उपलब्धि पर बधाई देते हुए उन्हें पांच लाख रुपए का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। फाइनल से पहले तक श्रीकांत चीनी सुपरस्टार चेन लांग से पांच बार भिड़े थे और हर बार उन्हें हार मिली थी। लेकिन इस बार श्रीकांत की मौजूदा फॉर्म के आगे ‘चीन की दीवार’ टूट गई। श्रीकांत अब तक लगातार 10 मुकाबले जीत चुके हैं। श्रीकांत की वापसी में उनके नए कोच इंडोनेशिया के होंडोयो का बड़ा हाथ है। महिला वर्ग का खिताब जापान की नोजोमी ओकुहारा ने हमवतन अकाने यामागुची को 21-12, 21-23, 21-17 से हराकर जीता।
महिला युगल खिताब भी जापान के हिस्से में गया। जापान ने पुरुष युगल खिताब भी जीता। चीन को सिर्फ मिश्रित युगल खिताब मिला। श्रीकांत ने इस जीत से दो बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। वह लगातार दो सुपर सीरीज खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बने। इसके साथ ही वह लगातार तीन सुपर सीरीज फाइनल खेलने वाले खिलाड़ियों की विशिष्ट श्रेणी में शामिल हो गए। उनसे पहले लिन डैन, ली चोंग वेई, चेन लांग, बाओ चुनलाई और सोनी ड्वी कुनकोरो यह कारनामा कर चुके हैं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।