बदलाव: आईसीसी समिति ने डीआरएस की सिफारिशों को दी हरी झंडी
- डीआरएस में अब टीमें नहीं गंवाएंगी रिव्यू
लंदन (एजेंसी)। अंपायर फैसला समीक्षा प्रणाली(डीआरएस) के तहत अब क्रिकेट टीमों के लिये बड़ी राहत की बात है कि अंपायर कॉल फैसले पर अब वे अपने रिव्यू नहीं गंवाएंगी। एक अक्टूबर से यह फैसला लागू हो जाएगा।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) के मुख्य कार्यकारियों की समिति ने डीआरएस और अन्य सिफारिशों पर अपनी हरी झंडी दे दी है। आईसीसी की क्रिकेट समिति ने मई में ये सिफारिशें की थीं। मंजूरी सिफारिशों में कई सिफारिशें डीआरएस से संबंधित हैं।
अंपायर कॉल पर अब टीमें अपना रिव्यू नहीं गंवाएंगी। टेस्ट मैचों में 80 ओवर के बाद टीमों को फिर से बढ़े हुए रिव्यू नहीं मिलेंगे। डीआरएस का अब ट्वंटी 20 फार्मेट में भी इस्तेमाल होगा। रनआउट के मामले में एक परिवर्तन को मंजूरी दी गई है। यदि बल्लेबाज क्रीज में पहुंच गया है और उसके बाद उसका बल्ला हवा में उठ जाता है तो उस स्थिति में उसे रनआउट नहीं दिया जाएगा।
मैदान में दुर्व्यवहार, बाहर जाएगा खिलाड़ी
समिति ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डीआरएस के इस्तेमाल के न्यूनतम मापदंडों को भी मंजूरी दे दी है। बॉल ट्रैकिंग और बल्ले के किनारे को पकड़ने वाली तकनीक का इस्तेमाल अनिवार्य कर दिया गया है। गेंद और बल्ले के बीच संतुलन बनाने के लिये बल्ले के आकार को लेकर सिफारिश भी मंजूर कर ली गई है। फुटबाल की तरह अब क्रिकेट अंपायरों को भी खिलाड़ियों के गंभीर दुर्व्यवहार के मामले में बाहर भेजने का अधिकार दे दिया गया है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।