दुर्व्यवहार की घटनाओं को लेकर सक्रिय थी पुलिस
गुरुग्राम (Sach Kahoon News)। दुर्व्यवहार की बढ़ती घटनाआें को लेकर बीती रात यहां एमजी रोड पर पुलिस बल के साथ तैनात सेक्टर-29 के एसएचओ को एक गाड़ी से शरारती तत्वों ने कुचलने का प्रयास किया। जब यह घटना हुई, उस समय यहां डीसीपी, एसीपी, चार पुलिस थानों के एसएचओ समेत भारी पुलिस बल तैनात था।
इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं शरारती तत्वों को पकड़ने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। गुरुग्राम के एमजी रोड पर महिलाओं, युवतियां के साथ दुर्व्यवहार की घटनाआें में काफी बढ़ोतरी हुई है। यहां के पब और मॉल्स में गुरुग्राम समेत एनसीआर भर से लोग आते हैं। रात के समय उनका यहां से जाना किसी आफत से कम नहीं होता।
पुलिस के लिए यहां सुरक्षा चुनौती होती है। शरारती तत्व लड़कियों को उठाकर गैंगरेप जैसी घटनाओं को भी कई बार अंजाम दे चुके हैं। ऐसी वारदातों के मद्देनजर बीती रात सहारा मॉल के पास पुलिस ने सुरक्षा तंत्र काफी मजबूत कर रखा था। चार थानों के एसएचओ, एसीपी, डीसीपी समेत भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था। इसी बीच एक काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी सामने से आई।
पुलिस अधिकारियों ने उसे रुकवाने का प्रयास किया तो शरारती तत्वों ने गाड़ी उन पर चढ़ाने का प्रयास किया। सामने सेक्टर-29 के एसएचओ थे, जो कि इसमें बाल-बाल बच गए। अन्य तीन लोग गाड़ी की चपेट में आ गए। पुलिस ने इन बदमाशों का पीछा करने की कोशिश भी की लेकिन पकड़ नहीं पाई।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।