तस्कर गाड़ी छोड़ भाग गए खेतों में
लुधियाना: खन्ना में अलौड़ के पास नाका तोड़कर स्कॉर्पियो सवार दो तस्कर फरार हो गए। पुलिस ने शराब से भरी गाड़ी बरामद कर ली गई। गाड़ी में हरियाणा मार्का की 76 पेटियां (912 बोतलें) देसी शराब थी।
डीएसपी स्पेशल ब्रांच सरबजीत कौर बाजवा ने बताया कि एसएचओ सदर गुरमेल सिंह की अगुवाई में पुलिस की टीम ने बुल्लेपुर के पास नाका लगा रखा था।
स्कार्पियो गाड़ी को रुकने का इशारा किया गया लेकिन गाड़ी में सवार दो लोगों ने गाड़ी नहीं रोकी। पुलिस ने पीछा किया तो तस्कर गाड़ी छोड़ खेतों में भाग गए। गाड़ी रायकोट के गांव बस्सियां के एक व्यक्ति के नाम पर है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।