अमृतसर (सच कहूँ न्यूज)। नवंबर व दिसंबर की ठंड में सक्रिय होने वाला स्वाइन फ्लू वायरस इस बार जून महीने में ही आक्रामक हो उठा है। स्वाइन फ्लू ने शनिवार को गुरु नगरी में 58 वर्षीय बुजुर्ग की जान ले ली, जबकि दो महिलाओं को अपनी चपेट में लिया है। मृतक का नाम राकेश कुमार है और वह अमृतसर के आकाश एवेन्यू क्षेत्र का रहने वाला था। हालांकि स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि मरीज की मौत इंफ्लुएंजा—ए वायरस के चलते हुई है। इसमें एच1एन1 वायरस नहीं पाया गया है। हालांकि इंफ्लुएंजा-ए वायरस स्वाइन फ्लू का ही दूसरा नाम है।
बुखार के बाद सांस लेने में तकलीफ
दरअसल, राकेश कुमार पिछले पंद्रह दिन से संदिग्ध बुखार से पीड़ित था। परिजनों ने उन्हें श्री गुरु रामदास अस्पताल वल्ला में दाखिल करवाया था। बीते रविवार को उन्हें रतन सिंह चौक स्थित मेडिकेड अस्पताल में लाया गया। अस्पताल के संचालक डॉ. रवनीत ग्रोवर के अनुसार राकेश कुमार को तेज बुखार के साथ-साथ सांस लेने में तकलीफ थी। स्वाइन फ्लू की आशंका के मद्देनजर उसका सैंपल लेकर जांच की गई। जांच रिपोर्ट में स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हुई।
परिजनों को सौंपा शव
मामले की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी गई। स्वास्थ्य विभाग ने भी अपने स्तर पर मरीज के सैंपल लिए और सरकारी मेडिकल कॉलेज स्थित स्वाइन फ्लू टेस्टिंग लैब में भेजा। इसी बीच शनिवार की सुबह राकेश कुमार ने दम तोड़ दिया। राकेश का शव प्रीकॉशन किट में रखवाकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है। राकेश को आईसीयू वार्ड में बने आइसोलेशन कक्ष में रखा गया था। उसकी मौत के बाद तीमारदारी कर रहे स्टाफ को एहतियात के तौर पर टेमीफ्लू दवा खिलाई गई है।
चिकित्सकों का मानना
डॉ. ग्रोवर के अनुसार सामान्यत: स्वाइन फ्लू का वायरस गर्मी में सक्रिय नहीं होता। उनके करियर का यह पहला मामला है जब गर्मी के मौसम में स्वाइन फ्लू से किसी मरीज की मौत हुई है। राकेश कुमार ने एक प्रतिष्ठित निजी लेबोरेटरी से भी इसकी जांच करवाई थी। यहां भी स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हुई थी। इसके अतिरिक्त हरदीप कौर व चरणजीत कौर नामक महिलाओं भी स्वाइन फ्लू से ग्रसित हैं और उनके ही अस्पताल में उपचाराधीन हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने किया इंकार
दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग इससे इंकार कर रहा है कि राकेश कुमार की मौत स्वाइन फ्लू की वजह से हुई है। डिस्ट्रिक्ट एपीडिमोलॉजिस्ट डॉ. मदन मोहन का कहना है कि मरीज की मौत इंफ्लुएंजा-ए वायरस के चलते हुई है। यह सामान्य बुखार था। सरकारी लैब में सैंपल की रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है। हो सकता है कि मरीज को ब्लड प्रेशर व शुगर हो, जो उसकी मौत का कारण बना हो।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।