बिजली चोरों पर ठोका 20 लाख रुपए का जुर्माना
फतेहाबाद (सच कहूँ न्यूज)। बिजली निगम की टीम ने क्षेत्र में बिजली चोरों पर नकेल कसते हुए दो दिन तक छापेमारी की और बिजली चोरों पर भारी भरकम जुर्माना ठोका है। टीम ने फतेहाबाद और रतिया की तीन फैक्ट्रियों सहित चार घरों पर छापेमारी की और बिजली चोरी पकड़ी। विभाग ने इन पर करीब 20 लाख रुपये का जुर्माना ठोका है। बिजली निगम के एक्सईएन शमशेर सिंह के निर्देश पर एसडीओ भजनलाल के नेतृत्व में टीम ने बीती रात सिरसा रोड पर सेतिया पैलेस के समीप एक गत्ता पैकिंग फैक्ट्री पर छापेमारी की।
टीम ने पाया कि फैक्ट्री में सीधी कुंडी लगाकर बिजली चोरी की जा रही थी। विभाग की टीम ने बिजली चोरी पर फैक्ट्री को 13 लाख रुपए का भारी भरकम जुर्माना ठोका है। इसके अलावा टीम ने रतिया में भी आरओ प्लांट पर छापेमारी कर बिजली चोरी पकड़ी और 1 लाख 70 हजार का जुर्माना ठोका। टीम ने शनिवार सुबह शिव नगर क्षेत्र में तीन घरों, नहर कॉलोनी के एक घर और सिरसा रोड की एक फैक्ट्री में बिजली चोरी पकड़कर इन बिजली चोरों पर 5 लाख रुपये का जुर्माना ठोका है। बिजली निगम की इस छापामारी के बाद क्षेत्र में हडकंप का माहौल है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।