बिहार: बिहार के नालंदा जिले के बिहारशरीफ में नौकरी की मांग को लेकर आज छात्रों ने जमकर उत्पात मचाया। छात्रों ने बिहारशरीफ स्टेशन को फूंक दिया। कई ट्रेनों का परिचालन को रोकना पड़ा है। छात्रों के उत्पात के कारण रेलवे को 15 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है। भगदड़ के दौरान एक महिला की भी मौत हो गई। पुलिस ने 17 छात्रों को गिरफ्तार किया है।
पेड़ व बांस बल्ले आदि रखकर कर रहे प्रदर्शन
श्रम कल्याण केंद्र से करीब 200 छात्रों का जत्था निकलकर रेलवे स्टेशन के लिए निकला। स्टेशन पहुंचने पर छात्रों का जत्था 2000 से अधिक हो गया। उग्र छात्र रेलवे ट्रैक पर लोहे का पोल और कटे हुए पेड़ व बांस बल्ले आदि रखकर प्रदर्शन कर रहे थे। इस कारण रेलवे प्रशासन ने दिल्ली जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस को पावापुरी में रोक दिया गया।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।