मौड़-रामपुरा सड़क जाम, पुलिस व बिजली मुलाजिमों के खिलाफ की नारेबाजी
मौड़ मंडी (राकेश गर्ग)। मौड़-रामपुरा सड़क पर गांव कुत्तीवाल व ढड्डे के बीच मालवा पैलेस के नजदीक गत शाम को बिजली कर्मचारियों की कथित लापरवाही के चलते एक दिहाड़ीदार कर्मचारी नौजवान की हाई वोल्टेज तारों के साथ लगने से मौत हो गई, जबकि सदमे में उसके दादा ने भी दम तोड़ दिया, जिस कारण पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।
आज सुबह गांव ढड्डे निवासी दादे पोते की मौत के लिए जिम्मेवार संबंधित बिजली मुलाजिमों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाना बालियांवाली में पहुंचे तो पुलिस के एक एएसआई के दुरव्यवहार से गुस्से में आए गांव निवासियों ने मौड़-रामपुरा सड़क पर जाम लगा दिया और थाना बालियांवाली व पॉवरकाम के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
सदमे में युवक के दादे ने भी दम तोड़ा
इस मौके सहारा क्लब के अध्यक्ष केवल शर्मा, चमकौर सिंह, सरपंच गुरमीत सिंह, अमरजीत सिंह फौजी, जगसीर सिंह पंच, हरबंस सिंह पूर्व सरपंच, बूटा सिंह, किसान यूनियन के अध्यक्ष गुरतेज सिंह आदि ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया किगत शाम को गांव ढड्डे फीडर का बिजली लाईनमैन दर्शन सिंह गांव के युवक सुखराज सिंह पुत्र कौर सिंह को मालवा पैलेस के नजदीक अपनी निजी मोटर पर हाई वोल्टेज तारों के जंपर लगाने के लिए ले गया।
उक्त बिजली मुलाजिम द्वारा इस काम संबंधी ग्रिड के मुलाजिमों को सूचना नहीं दिए जाने के कारण जब सुखराज सिंह बिजली पोल पर चढ़ कर जंपर लगा रहा था तो पीछे से बिजली सप्लाई निश्चित समय से पहले आनेके कारण उक्त युवक सुखराज सिंह को जोरदार करंट का झटका लगा, जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, किन्तु नौजवान मौके पर ही दम तोड़ चुका था।
क्षेत्र में शोक की लहर
गांव निवासियों ने कहा कि गांव मंडी कलां में ग्रिड पर संचालक के तौर पर काम करते बिजली लाईनमैन दर्शन सिंह ने अपने निजी काम बारे बिजली अधिकारियों व ग्रिड कर्मचारियों को नहीं बताया, जिस कारण युवक की मौत हुई है। गांव निवासियों ने बताया कि अपने युवा पोतरे की मौत बारे जैसे ही उसके दादा सुरजीत सिंह को पता चला तो उसे भी हार्ट अटैक आ गया और उनकी भी मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि आज जब गांव निवासी बिजली मुलाजिम खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एकत्रित होकर थाना बालियांवाली पहुंचे तो मौके पर मौजूद एएसआई सुरजीत सिंह ने उनके साथ दुरव्यवहार किया और बिजली मुलाजिम का पक्ष लेने लगा। इसके बाद गांव निवासियों का गुस्सा बढ़ गया और उन्होंने मौड़-रामपुरा सड़क पर चक्का जाम कर दिया और पुलिस व बिजली मुलाजिमों के खिलाफ नारेबाजी के शुरू कर दी।
खबर लिखे जाने तक धरना जारी था और गांव निवासी मांग कर रहे थे कि दादे-पोतरे की मौत के लिए जिम्मेवार बिजली मुलाजिम के खिलाफ कत्ल का मामला दर्ज किया जाए और गांव निवासियों से दुरव्यवहार करने वाले एएसआई को निलंबित किया जाए।
गत शाम को सरपंच गुरमीत सिंह ने इस बारे में सूचना दे दी थी। उन्हें पता है कि लाईनमैन की गलती से युवक की मौत हुई है। उन्हें अपने तौर पर की गई पूछताछ दौरान पता चला है कि लाईनमैन दर्शन सिंह मृतक युवक सुखराज को अपने फीडर अधीन पड़ती अपनी निजी मोटर पर काम करवाने के लिए ले गया था, लेकिन इस दौरान उसने काम संबंधी ग्रिड पर सूचना नहीं दी और बिजली सप्लाई समय से पहले अचानक चालू होने के कारण उक्त युवक की मौत हो गई।
जे.ई गुरचरन सिंह
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।