पाराचिनार: पाकिस्तान के कुर्रम एजेंसी की केपिटल सिटी पाराचिनार में शुक्रवार दोपहर हुए दो ब्लास्ट में 15 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 50 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए। पाकिस्तानी न्यूज पेपर डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्लास्ट तल अद्दा के तोरी मार्केट में हुआ।
सुबह क्वेट में आईजी ऑफिस के पास हुआ था विस्फोट
इससे पहले सुबह क्वेटा में हमले में 11 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए। मरने वालों में 3 पुलिस अधिकारी और एक ट्रैफिक वार्डन भी शामिल हैं। विस्फोट सुबह करीब 9 बजे बलूचिस्तान प्रांत के गुलिस्तान रोड पर स्थित पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) एहसान महबूब के कार्यालय पास हुआ, जहां कई महत्वपूर्ण सरकारी कार्यालय हैं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।