मुश्किल से बचाई गई मरीजों की जान
जोधपुर (सच कहूँ न्यूज)। जोधपुर के सबसे बड़े अस्पताल के एक्यूट वार्ड में वीरवार सुबह एसी में धमाका हो गया। धमाके के साथ ही वार्ड में आग लग गई और वहां भर्ती मरीजों और परिजनों में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार शहर के मथुरा दास माथुर यानि एमडीएम अस्पताल के इस एसी ब्लास्ट के बाद वार्ड में धुंआ भर गया और बिजली गुल होने लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। एक्यूट वार्ड में लगी आग से अस्पताल के अन्य हिस्सों में भी धुंआ भर गया, ऐसे में फायरब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया।
अस्पताल पहुंची एक दमकल के जरिए वार्ड में आग पर काबू पाया गया। अस्पताल में तैनात सुरक्षा गार्ड और नर्सिंग स्टाफ ने इस पूरे घटनाक्रम में मुस्तैदी से काम किया और बड़ी आपदा से लोगों को बचा लिया। एक्यूट वार्ड में भर्ती मरीजों को भी अफरा-तफरी में तत्काल बाहर निकाला गया। समय रहते वहां सभी मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर उनकी जान बचाई जा सकी। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो कुछ मिनट की देरी भी ब्लास्ट के बाद लगी आग के चलते इन मरीजों के लिए जानलेवा साबित हो सकती थी। हालांकि समय रहते आग पर काबू पाने और मरीजों को मौके से हटाने से बड़ा हादसा टल गया।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।