मुंबई: कल्याण के नेवाली एयरपोर्ट के लिए सरकार द्वारा ली गई जमीन (एक्वीजिशन) को वापस लेने के लिए आंदोलन कर रहे किसान गुरुवार को हिंसक हो गए। उन्होंने सड़कों पर खड़ी कई गाड़ियों में आग लगा दी।
मौके पर पहुंचे पुलिसवालों को भी किसानों के गुस्से का सामना करना पड़ा। किसानों ने एसपी पर भी हमले की कोशिश की। फिलहाल इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है।
कर्जमाफी के भरोसे के बाद हड़ताल टाल दी गई थी
बीते दिनों ने किसानों ने कर्जमाफी के मुद्दे पर जमकर आंदोलन किया था। दूध-सब्जियों का काफी नुकसान हुआ था। सीएम देवेंद्र फड़णवीस के कर्जमाफी के भरोसे के बाद हड़ताल टाल दी गई थी।
किसानों का यह प्रदर्शन नेवी की ओर से किए जा रहे अधिग्रहण के विरोध में हो रहा है। बता दें कि इस गांव में विश्व युद्ध के दौरान की एक एयर स्ट्रिप है और इसके आसपास की जमीन रक्षा मंत्रालय की है।
हालांकि यहां के गांव वाले एक लंबे समय से इस जमीन का उपयोग खेती के लिए करते रहे हैं। ऐसे में अब नेवी की ओर से किए जा रहे अधिग्रहण का विरोध कर रहे हैं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।