वेतन विसंगति दूर करने के लिए मैस का बहिष्कार
- जेल प्रहरियों ने काली पट्टी बांध जताया विरोध
जयपुर/हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान की तमाम जेलों की सुरक्षा में तैनात जेलकर्मियों ने वेतन विसंगति समेत विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन का रुख इख्तियार कर लिया है। मांगों को सरकार तक पहुंचाने के लिए सभी जेलों के जेलकर्मी बुधवार को विरोध जताने के लिए जेल की चारदीवारी से बाहर आ गए। इस दौरान जेलकर्मियों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और विरोध में जमकर नारेबाजी की। आंदोलन के इस चरण में जेलकर्मियों ने जेलों में कार्य और मैस का बहिष्कार किया।
साथ ही बाहों में काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। इस तरह का विरोध अगले 15 दिनों तक चलेगा। जेलकर्मियों का कहना है कि अगर फिर भी वेतन विसंगतयों को दूर नहीं किया तो अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार किया जाएगा। वेतन विसंगति को दूर करने को लेकर सरकार और आला अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। हनुमानगढ़ में मैस का बहिष्कार करने वालों में मोहर सिंह, सुमन कुमारी, विनोद कुमार, गीता, सुनीता, संतोष मील आदि शामिल थे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।