यात्रियों ने जमकर निकाला गुस्सा
जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। जेट एयरवेज की जयपुर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट के इंजन में आई खराबी के बाद उसे फिर से इमरजेंसी में रनवे पर लौटाना पड़ा। पायलट उड़ान के कुछ देर बाद ही विमान को एयरपोर्ट पर लौटा लाए। इसके बाद यात्रियों ने जमकर गुस्सा निकाला। जिसके बाद ये फ्लाइट कैंसिल कर दी गई है।
जयपुर एयरपोर्ट से सुबह 7:25 बजे के करीब दिल्ली के लिए जेट एयरवेज के विमान ने उड़ान भरी। उड़ान भरते ही पायलट को इंजन में कुछ खराबी महसूस हुई। कुछ देर बाद ही विमान में बैठे यात्रियों को लेकर पायलट फिर से जयपुर एयरपोर्ट के रनवे पर पहुंच गए। इसके बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया। बाद में करीब आधे घंटे बाद यात्रियों को फिर से विमान में बैठा दिया। करीब दो घंटे तक विमान में बैठे यात्रियों ने क्रू मेंबर्स से पूछताछ की, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल पाया। इसके बाद यात्री विमान से नीचे उतरे और हंगामा किया। उनका गुस्सा यह था कि कोई भी यह नहीं बता रहा था कि विमान कब दिल्ली के लिए रवाना होगा। पायलट को शक था कि विमान के इंजन में कुछ खराबी हुई है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।