शहर की पॉश मार्केट में फैली दहशत
जोधपुर (सच कहूँ न्यूज)। शहर के सबसे पॉश मार्केट सरदारपुरा सी रोड पर सोमवार देर रात बाजार के व्यस्त समय 8.30 बजे दहशत फैल गई। सरदारपुरा थाने से केवल 100 फीट दूर पर पद्मराज डिपार्टमेंटल मोबाइल स्टोर में एक हेल्मेट पहने बदमाश ने दोनों हाथों में रिवॉल्वर लहराकर एक के बाद एकदनादन 7 फायर किए। आरोपी ने वहां मालिक की कुर्सी, टेबल पर डायरी पर गोलियां दागी। इसके चंद ही सेकेंड में वह शोरूम से निकला और बाहर बाइक पर इंतजार कर रहे साथी के साथ फरार हो गया। पुलिस थाने से केवल 100 फीट दूर इस घटना ने पूरे बाजार में दहशत फैला दी।
पुलिस ने नाकाबंदी करवाई लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लगा। इस घटना को दहशत फैलाकर रंगदारी वसूलने से जोड़ कर देखा जा रहा है। शहर में पिछले तीन माह में यह फायरिंग की चौथी घटना है। एडीसीपी पश्चिम विपिन कुमार शर्मा का कहना है कि सुरागों के आधार पर आरोपी की तलाश के लिए नाकाबंदी करवा दी है। जल्द आरोपी पकड़ में आ जाएंगे। पुलिस कमिश्नरी एवं लंबा-चौड़ा स्टाफ होने के बाद भी शहर में पिछले 3 माह से बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। आलम यह है कि मार्च से लेकर अब तक शहर में चार फायरिंग की घटनाएं हो चुकी हैं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।