अब जमीन की रजिस्ट्री करवानी हुई सस्ती, 50 प्रतिशत टैक्स में छूट
- प्रत्येग वर्ग को कुछ न कुछ दिया, कई बड़े ऐलान भी किए
- स्वास्थ्य व स्कूली शिक्षा को दी प्राथमिकता
चंडीगढ़ (अश्वनी चावला)। कांग्रेस सरकार में मनप्रीत बादल ने भी बतौर वित्त मंत्री अपनी कप्तानी पारी शुरू करते हुए बजट दौरान कई बड़े ऐलान करते हुए प्रत्येक वर्ग को कुछ न कुछ दिया है। हालांकि कांग्रेस सरकार के पहले बजट में 23 हजार 92 करोड़ रुपए का वित्तीय घाटा भी दर्शाया गया, लेकिन मनप्रीत बादल ने इस वित्तीय घाटे को भी जल्द पूरा करने का भरोसा भी जताया। मनप्रीत बादल ने एक लाख 18 हजार 237 करोड़ 90 लाख का अपना पहला बजट पेश किया।
मनप्रीत बादल ने विधानसभा में बजट पेश करते हुए सबसे पहले किसानों की दयनीय हालत पर चिंता जताई और किसी न किसी तरीके सुधार करने के लिए यत्नशील होने का वायदा किया। उन्होंने किसानों के कर्ज माफी के लिए 1500 करोड़ रुपए के बजट का ऐलान किया। हालांकि किसानों के कर्ज के सामने यह रकम बहुत ही कम है लेकिन उन्होंने इसे केवल शगुन करार देते हुए कहा है कि अब किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं, क्योंकि किसानों का कर्ज तो सरकार अपने सिर लेगी, जबकि यह 1500 करोड़ रुपए तो बैंकों के लिए रखे गए हैं।
इसकी पहली किश्त बैंकों को देते हुए अगली किश्तें फाइनल होंगी, जबकि किसान तो अगले 2-3 महीने में ही कर्ज मुक्त हो जाएंगे। साथ ही मनप्रीत बादल ने अपने पहले बजट में स्वास्थ्य सेवाओं से लेकर स्कूली शिक्षा सहित प्रत्येक वर्ग को कुछ न कुछ दिया है। कांग्रेस सरकार अपने पहले साल के बजट में किसी को भी नाराज नहीं करना चाहती थी, जिस कारण चाहे थोड़ा सा लेकिन हर किसी को खुश करने की कोशिश की गई।
प्रापर्टी को मिलेगा बढ़ावा, टैक्स में 33 प्रतिशत छूट
वित्त मंत्री ने राज्य में प्रॉपर्टी क्षेत्र में तेजी लाने के लिए भी बड़ा एलान किया। उन्होंने राज्य के शहरी क्षेत्रों में प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री पर लगने वाला टैक्स 33 प्रतिशत कम करने का एलान किया। उन्होंने प्रॉपर्टी रजिस्ट्री पर टैक्स दर नौ फीसदी से घटाकर छह फीसदी करने का प्रावधान करने की घोषणा की।
फसल खराब हुई तो मिलेंगे 12 हजार
पंजाब के किसानों के कर्ज के लिए 1500 करोड़ रुपए रखने के साथ ही मनप्रीत बादल ने ऐलान किया है कि यदि किसी भी कारण से किसान की फसल खराब हुई तो अब किसान को 8 हजार रुपए मुआवजे की बजाए 12 हजार रुपए मुआवजा दिया जाएगा।
बेरोजगारों को मिलेंगे ट्रैक्टर, बनेगी यारी इंटरप्राईजिज
बेरोजगारों को व्यस्त करने के उद्देश्य से पंजाब सरकार इस साल शहीद भगत सिंह रोजगार सिमरन योजना के तहत 25 हजार युवाओं को ट्रैक्टर देगी। साथ ही शहरों व गांवों में अपनी गाड़ी-अपना रोजगार के अंतर्गत यारी इंटरप्राईजिज योजना के द्वारा तीन लाख युवाओं को नौकरी देने का प्रयास करेगी। इस संबंधी ट्रैक्टरों की खरीद के लिए पंजाब सरकार केवल 3 प्रतिशत दर ब्याज पर नौजवान को कर्ज देगी। इसीलिए पंजाब सरकार ने 50 करोड़ रुपए आरक्षित रखे हैं।
अब हर स्कूल को मिलेगा फर्नीचर
वित्तमंत्री ने कहा कि राज्य में सरकारी स्कूलों की दशा भी सुधारी जाएगी। इसके लिए मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी और हालत को सुधारा जाएगा। उन्होंने स्कूलों में फर्नीचर के लिए 21 करोड़ रुपये का प्रावधान करने की घोषणा की। इसके अलावा लड़कियों को मुफ्त शिक्षा के साथ-साथ पुस्तकें व वर्दियां भी मुहैया करवाने की घोषणा की।
अपनी फसल योजना तैयार करेगी सरकार
पंजाब सरकार केंद्र की फसल योजना की जगह अपनी खुद की फसल योजना तैयार करेगी, क्योंकि केंद्र फसल योजना में कई तरह की खामियों का ऐलान करते हुए मनप्रीत बादल ने पंजाब कृषि बीमा निगम स्थापित करने का ऐलान कर दिया, जिसके अंतर्गत किसानों की फसल के बीमा होंगे।
स्वास्थ्य के लिए बजट राशि बढ़ी
वित्तमंत्री मनप्रीत बादल ने स्वास्थ्य के लिए बजट राशि बढ़ाकर 1358 करोड़ रुपये कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में 200 हेल्थ एंड वेल्थ क्लीनिक खोली जाएंगी। इसके साथ ही उन्होंने शौचालय निर्माण के लिए 300 करोड़ रुपये का भी बजट में प्रावधान किया है।
पराली जलाने से रोकने वाली पंचायतों को मिलेंगे 20 करोड़
वित्त मंत्री ने एलान किया कि पराली जलाने से रोकने वाली पंचायतों को 20 करोड़ रुपये विकास कार्यों के लिए दिया जाएगा। जो पंंचायतें पराली को 15 दिन के भीतर खेत में ही गलाने के लिए कदम उठाएंगी उनको पांच करोड़ रुपये देने का बजट में प्रावधान किया गया है। स्वतंत्रता सैनानियों को 300 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी।
पेंशन 750 व शुगुन मिलेगा 21 हजार रुपए
कांग्रेस सरकार ने पेंशन में 50 प्रतिशत विस्तार करते हुए 500 रुपए से बढ़ाकर 750 रुपए कर दी। पंजाब में इस वक्त 21.90 लाख पेंशनर हैं, जिन पर अब तक वार्षिक सरकार 1314 करोड़ रुपए खर्च करती थी, जोकि अब 1971 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। साथ ही पंजाब सरकार ने शगुन स्कीम को बढ़ाते हुए 15 हजार की बजाए 21 हजार रुपए कर दिया है।
आटा दाल के साथ मिलेगी शक्कर व चायपत्ती
वित्तमंत्री मनप्रीत बादल ने राज्य में आटा दाल स्कीम का विस्तार करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अब इस स्कीम के तहत चीनी और चायपत्ती भी मिलेगी। उन्होंने इसके लिए 500 करोड़ रुपये का प्रावधान बजट में किया है।
वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल द्वारा किए गए बजट प्रावधानों पर मुख्य विपक्षी दल आप व शिअद ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। दोनों दलों के नेताओं ने कहा कि कैप्टन सरकार ने बजट में लोगों को बेवकूफ बनाया है। किसानों से किए वादे को भी पूरा नहीं किया गया है।
एक दिन पहले मुख्यमंत्री सदन में कहते हैं 10.25 लाख किसानों के दो लाख तक के कर्ज माफ होंगे। बजट में वित्तमंत्री ने मात्र 1500 करोड़ रुपये का प्रवाधान किया। अगर इसका गुणात्मक आकलन किया जाए तो एक किसान के ऊपर 14,634 रुपये आता है। कांग्रेस सरकार लोगों को बेवकूफ बना रही हैं।
पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल
मनप्रीत बादल ने बजट में गलत और फ्राड किया हैं। कोई रोड मैप ही नहीं दे पाए हैं। जिसने कांग्रेस का घोषणा पत्र तैयार किया वह ही अपने वादे से भाग रहे हैं। किसानों का पूरा कर्ज माफी के लिए कहा था, लेकिन उसका कोई प्रावधान नहीं हैं।
पूर्व वित्त मंत्री परमिंदर ढींडसा
बजट पूरी तरह से जनविरोधी है। कल कैप्टन ने किसानों से जो वादे किए थे उनके पालन के लिए बजट में कोई प्रावधान नहीं दिखा। कृषि प्रधान प्रदेश में किसानों के लिए 1500 करोड़ का बजट बहुत कम है। यह सदन में किए गए वादे का विशेषाधिकार हनन है। वह मामले को विशेषाधिकार हनन कमेटी के समक्ष उठाएंगे। एससी व बीसी के लिए भी बजट बहुत कम है।
नेता प्रतिपक्ष व आप नेता एचएस फूलकां
बजट में मुख्य ऐलान
- पिछड़ी श्रेणियों व अनुसूचित जातियों के लोगों का भी होगा 50 हजार रुपए तक का कर्ज माफ
- ग्रामीण क्षेत्र के बुनियादी ढांचें के लिए 1500 करोड़ रुपए
- तेजाब पीड़ित महिलाओं को मिलेगी 8 हजार रुपए वित्तीय सहायता
- पंजाब के स्वास्थ्य संभाल के लिए खर्च किए जाएंगे 1358 करोड़ रुपए
- शहरी विकास पर खर्च होंगे 104 प्रतिशत ज्यादा फंड
- 2268.18 करोड़ रुपए की जगह अब 4610.59 करोड़ की लागत से होगा शहरों का विकास
- स्वच्छ पंजाब और सुंदर पंजाब के तहत जल सप्लाई और साफ सफाई पर होंगे 517 करोड़ रुपए खर्च
- दो हजार बेघरों को घर बनाने पर खर्च होंगे 25 करोड़
- नए पुलिस थानों का होगा निर्माण
- 100 मोहाली में खुलेगा मैडीकल कालज
- प्राईमरी स्कूलों में 10 करोड़ से लगेंगे नए कंप्यूटर
- स्कूलों में खत्म होंगे ब्लैक बोर्ड, लगेंगे ग्रीन बोर्ड
- 48 सरकारी कॉलेजों में मिलेगी मुफ्त इंटरनैट की सुविधा
- पंजाब में खुलेंगे पांच नए डिग्री कॉलेज
- मुख्यमंत्री वजीफा स्कीम के तहत होशियार विद्यार्थी को मिलेगा 100 प्रतिशत तक वजीफा
- पटियाला में बनेगी खेल यूनिवर्सिटी
- युवाओं को स्किल देने के लिए स्किल सेंटरों पर खर्च होंगे 91 करोड़ रुपए
- 19 विशेष उद्यौगिक पार्क खुलेंगे
- पटियाला व भटिंडा में फिर शुरू होंगे विरासती मेले, खर्च होंगे सात करोड़ रुपए
- किला मुबारक पटियाला व भटिंडा के किले पर खर्च होंगे 26 करोड़ रुपए
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।