शिक्षा सुधार: अब अध्यापकों को हाजिरी के लिए चिल्लाना नहीं पड़ेगा
- तेलंगाना में पहले से ही चल रहा है यह सिस्टम
- गैर हाजिर बच्चों की बनाएगा अलग सूची
- पूर्वी एमसीडी के शिक्षक करेंगे तेलंगाना के स्कूलों का दौरा
नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। एमसीडी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की हाजिरी के लिए पूर्वी एमसीडी एक नए सिस्टम को लागू करने पर काम कर रही है। इसके तहत शिक्षा विभाग के कुछ अफसर जल्द ही तेलंगाना राज्य के उन स्कूलों का दौरा करने वाले हैं, जहां बच्चों की हाजिरी रजिस्टर में नहीं बल्कि उनके चेहरे से लगाई जाती है। इसमें विद्यार्थियों का चेहरा छोटे से कैमरे वाली एक मशीन के आगे लाया जाता है और बस इसके साथ ही उनकी हाजिरी लग जाती है। इसमें न तो बच्चे से मशीन में अंगूठा या अंगुली लगवाने की जरूरत पड़ेगी और न ही हर रोज क्लास टीचर जोर-जोर से चिल्लाकर बच्चों की हाजिरी लेगा।
सिस्टम अच्छा लगा तो अपनाएंगे
ईस्ट एमसीडी शिक्षा विभाग के सूत्रों ने बताया कि यह नया सिस्टम तेलंगाना में काम कर रहा है, जहां सरकार की ओर से कुछ प्राइमरी स्कूलों में हाजिरी लगाने वाले इस सिस्टम को लगाया गया है। अधिकारियों का कहना है कि यदि उन्हें हाजिरी लगाने का यह सिस्टम अपने दिल्ली के निगम स्कूलों के लिए ठीक लगा तो फिर इस सिस्टम को यहां भी अपनाया जाएगा।
अनुपस्थित बच्चे पकड़े जाएंगे
इस नए सिस्टम में एक छोटी सी मशीन होगी, जिसे क्लास के प्रवेश द्वार या कक्षा के अंदर एक जगह लगा दिया जाएगा। इसके बाद हर बच्चे को उस मशीन के सामने आने के लिए बोला जाएगा। मशीन उस बच्चे के चेहरे को रीड करेगी और उसकी फोटो सहित हाजिरी लग जाएगी। ऐसे में उन बच्चों का पता लगाना भी बेहद आसान हो जाएगा, जो लंबे समय से अनुपस्थित रहे होंगे। इस व्यवस्था में पूरे स्कूल को एक सर्वर से जोड़ दिया जाएगा।
सिस्टम में कमाल का फीचर
प्रिंसिपल चाहे तो हर रोज यह पता लगा सकते हैं कि उनके स्कूल में आज कितने बच्चे अनुपस्थित रहे। बच्चों के नाम की सूची भी आसानी से उन्हें मिल जाएगी। इसमें एक मास्टर कंट्रोलरूम बनाकर भी सारे स्कूलों को आपस में जोड़ा जा सकता है, ताकि हर रोज बच्चों की अनुपस्थिति का अपडेट मिलता रहे। बताया जा रहा है कि सिस्टम में एक और फीचर यह भी होगा कि जो बच्चे लंबे समय तक अनुपस्थित चल रहे होंगे, उनकी वह अलग सूची बना लेगा। इसके बाद निगम के अधिकारी यह नहीं कह सकेंगे कि उन्हें महीनों से स्कूल से गायब बच्चों के बारे में जानकारी ही नहीं मिल पाई थी।
26 हजार बच्चे दो साल से अनुपस्थित
अभी हाल ही में ईस्ट एमसीडी के स्कूलों में पता लगा था कि 365 स्कूलों में पढ़ने वाले करीब 26 हजार बच्चे दो साल या इससे अधिक वक्त तक अनुपस्थित रहे। क्या इन बच्चों का केवल रजिस्टर में दाखिला दिखा दिया गया? या ये बच्चे कभी स्कूल आए भी थे? इस बारे में कोई भी सटीक जानकारी नहीं दे पा रहा है। हालांकि, इस मामले में हर एंगल से जांच किए जाने की बात कही जा रही है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।