हांसी। हांसी में निजी अस्पताल के एक चिकित्सक द्वारा इलाज में लापरवाही बरते जाने से एक युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान जगदीश कालोनी निवासी 22 वर्षीय हिमांशु के रूप में की गई है।
हिमांशु के पिता विनोद ने बताया कि हिमांशु पीलिया व सांस रोग से पीड़ित था। 5 दिन पूर्व वह हांसी के एक निजी अस्पताल में दवाई लेने गया था। इसके बाद दोबारा वह अपनी माता के साथ डॉक्टर के पास चैक अप के लिए गया था।
इस दौरान चिकित्सक ने कंपाउडर को हिमांशु को इंजेक्शन लगाने के लिए कहा। इंजेक्शन लगाने पर हिमांश के होठ काले पड़ गए। इसके बाद आनन-फानन में कंपाउडर ने उसे एम्बुलेंस में लेटा दिया और कहा कि इसे हिसार ले जाओ।
हिमांशु के पिता विनोद ने कहा कि पास में खड़े एक बुजुर्ग ने कहा कि इसे हिसार ले जाने की जरूरत नहीं है। इसकी मौत हो चुकी है। इस दौरान चिकित्सक अस्पताल से फरार हो गया। पुलिस ने मृतक के पिता के बयान पर चिकित्सक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।