हरियाणा से शराब लाकर बेचते थे पिता-पुत्र
345 डिब्बे सहित पिता गिरफ्तार, पुत्र फरार
भटिंडा (अशोक गर्ग)। जिला पुलिस ने हरियाणा राज्य से बड़ी मात्रा में शराब लाकर बेचने वालों पिता-पुत्र का पर्दाफाश करते हुए 345 डिब्बे शराब सहित पिता को काबू कर लिया है, जबकि पुत्र मौके से फरार हो गया। एएसआई रणजीत सिंह ने बताया कि सीआईए स्टाफ-2 की पुलिस ने गांव महराज के नजदीक नाका लगाया हुआ था।
इस दौरान बरनाला से फूल की तरफ जा रहे एक ट्रैक्टर ट्राली चालक को शक के आधार पर रोका तो ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर ट्राली छोड़ कर मौके से फरार हो गया, जबकि ट्राली में बैठे दूसरे व्यक्ति को पुलिस ने काबू करके ट्राली की तलाशी ली तो उसमें से 345 डिब्बे शराब बरामद हुई।
पुलिस मुताबिक उक्त व्यक्तियों की पहचान मेला सिंह व मक्खन सिंह निवासी महराज के तौर पर हुई है और दोनों बाप-बेटा हैं। मेला सिंह को पुलिस ने काबू कर लिया है, जबकि उसका पुत्र मक्खन सिंह मौके से फरार हो गया। पूछताछ दौरान मेला सिंह ने बताया कि वह दोनों बाप-बेटा हरियाणा से शराब लाकर बेचते हैं। इस संबंधी पुलिस ने थाना रामपुरा सिटी में मामला दर्ज कर लिया है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।