समारोह में शामिल होंगे दुनिया के पांच सौ प्रतिनिधि
कोलकाता (एजेंसी)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी संयुक्त राष्ट्र (संरा) के आमंत्रण पर नीदरलैंड्स जाएंगी, जहां वह संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन को संबोधित करेंगी। सुश्री बनर्जी देश की पहली मुख्यमंत्री हैं, जिन्हें संरा ने अपने किसी कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया है। वह नीदरलैंड्स की राजधानी हेग में 22 और 23 जून को आयोजित संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा समारोह में शामिल होंगी।
वर्ष 2017 के लोक सेवा समारोह की थीम ‘दी फ्यूचर इज नाऊ : एस्सेलेरेटिंग पब्लिक सर्विस इन्नोवेशन फोर एजेंडा 2030’ है। समारोह में दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से पांच सौ प्रतिनिधि शामिल होंगे। बता दें कि ममता सरकार की कन्याश्री योजना को अंतरराष्ट्रीय प्रशंसा मिली थी तथा संरा की ओर से पुरस्कृत किया गया था। इसके अलावा सबुज साथी तथा युवाश्री योजनाओं को भी काफी लोकप्रियता मिली थी।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।