विमान इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकियों के खिलाफ मिशन पर जा रहा था
अमेरिकी सेना ने उसे रास्ते में मार गिराया
वाशिंगटन: अमेरिकी सेना ने सीरिया के दक्षिणी शहर रक्का में सीरियाई सेना के एक लड़ाकू विमान को मार गिराया है।अमेरिकी सेना का कहना है कि यह जेट विमान अमेरिका और उसके सहयोगी सेनाओं पर बम गिरा रहा था। लेकिन सीरिया का कहना है कि विमान इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकियों के खिलाफ मिशन पर जा रहा था तभी अमेरिकी सेना ने उसे रास्ते में मार गिराया।
वॉशिंगटन का कहना है कि यह जेट विमान अमरीका समर्थित सैन्य बलों पर बम गिरा रहा था। दूसरी ओर दमिश्क का दावा है कि मार गिराया गया विमान इस्लामिक स्टेट के आतंकियों के खिलाफ मिशन पर जा रहा था।
सीरियाई सेना ने कहा कि इस तरह के हमले सेना के प्रयासों को कमजोर करने की कोशिश है। हमारी सेना ही अपने सहयोगियों के साथ मिलकर आतंक के खिलाफ लड़ रही है।
सीरियाई सेना ने कहा कि हमला ऐसे समय में हुआ है जब सेना अपने सहयोगियों के साथ आईएस के आतंकियों के खिलाफ निर्णायक बढ़त हासिल करने की ओर आगे बढ़ रही थी।