हुड्डा व चौटाला को खुली बहस की चुनौती
- हुड्डा को बताया लाक्ष्यगृह में झुलसाने वाला दुर्योधन
हिसार/नारनौंद(संदीप सिंहमार)। नारनौंद की अनाज मंडी में आयोजित भाईचारा संदेश रैली में प्रदेश के वित्त एवं राजस्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला पर जमकर व्यंग्य बाण छोड़े। रैली को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री पूरी तरह से आक्रामक मूड में दिखाई दिए। चाहे वर्तमान परिदृश्य का किसानों का मुद्दा हो या हरियाणा की धरती से जुड़ा सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन एसवाईएल का मुद्दा हो।
इन दोनों ही मुद्दों पर उन्होंने हुड्डा व चौटाला को खुली बहस की चुनौती तक दे डाली। उन्होंने कहा कि वे पूर्व की कांग्रेस व इनेलो सरकार के दौरान किसान हित में किए गए कामों तथा वर्तमान सरकार के ढाई साल के कामों पर दोनों नेताओं से खुली बहस करने को तैयार हैं। सुरेश एमसी के संयोजन में आयोजित रैली में नारनौंद विधानसभा क्षेत्र के गांवों व नारनौंद शहर से उपस्थित लोगों की मौजूदगी में कैप्टन ने कहा कि आज कांग्रेस व इनेलो हमें किसान विरोधी बता रहे हैं। यदि इन दोनों पार्टियों के नेताओं को लगता है कि इन्होंने अपने 16 साल के कार्यकाल में किसानों के हित में वर्तमान सरकार के ढाई साल से ज्यादा काम किए हैं तो किसी भी दिन कहीं भी खुले मंच से बहस के लिए आ सकते हैं।
कस्सी-फावड़े उठाकर माहौल खराब करना चाहती है इनेलो
अपनी तीखी वाणी से कैप्टन अभिमन्यू ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा ने 10 साल के दौरान एसवाईएल मामले की उचित पैरवी के लिए एक ढंग का वकील नहीं किया जबकि अब खुद कानूनी कार्रवाई का सामना कर रहे हैं तो करोड़ों रुपयों के वकील हायर कर रहे हैं। इधर इनेलो व्यर्थ की बयानबाजी करके तथा कस्सी-फावड़े उठाकर माहौल को खराब करना चाहती है ताकि इस मामले को बिगाड़ा जा सके।
हुड्डा सरकार में क्यों चुप रहे चौटाला
कैप्टन अभिमन्यू ने कहा कि प्रदेश की जनता जानना चाहती है कि किस समझौते के तहत हुड्डा सरकार के कार्यकाल में अभय चौटाला एसवाईएल के मामले में चुपचाप बैठे रहे। उन्होंने कहा कि इनेलो और कांग्रेस नहीं चाहती कि एसवाईएल का पानी लाने का श्रेय भाजपा को मिले।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।