राज्यों द्वारा लगाया जाने वाला कर (वैट) शामिल नहीं
नई दिल्ली (एजेंसी)। तेल विपणन कंपनियों ने अंतिम पाक्षिक समीक्षा में पेट्रोल के दाम में 1.12 रुपये और डीजल की कीमत में 1.24 रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की है। इनमें राज्यों द्वारा लगाया जाने वाला कर (वैट) शामिल नहीं है।
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन आॅयल कॉपोर्रेशन ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि नई दरें शुक्रवार सुबह छह बजे से लागू होंगी तथा इसके बाद दरों की समीक्षा दैनिक आधार की पर की जाएगी और इनमें होने वाले बदलाव रोजाना सुबह छह बजे से प्रभावी होंगे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।