आज शुक्रवार की सुबह ऑपरेशन चलाया
श्रीनगर: दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले स्थित अरवनी गांव में सेना और पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में जुनैद मट्टू को घेर लिया गया है। आर्मी के साथ पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने खुफिया जानकारी के आधार पर शुक्रवार की सुबह ऑपरेशन चलाया। इस दौरान सुरक्षा बलों ने गांव को चारों तरफ से घेर लिया। आशंका है कि यहां एक घर में मट्टू सहित तीन आतंकी छिपे हुए हैं।
इससे पहले सुरक्षा बलों ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर सबजार बट को मार गिराया था. बुरहान वानी की मौत के बाद सबजार बट को हिजबुल का कमांडर बनाया गया था। कश्मीर में पिछले कुछ हफ्तों में आतंकी वारदात में तेजी आई है। इससे पहले आतंकियों ने सिलसिलेवार तरीके से पांच ठिकानों को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड से हमला किया था।
कश्मीर के कुलगाम जिले में संदिग्ध आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी पर गोली चलाई जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस के जवान शबीर अहमद डार छुट्टियों पर घर आए हुए थे और आतंकियों ने उन्हें बहुत करीब से गोली मारी। सूत्रों के मुताबिक इस घटना के तत्काल बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।