जेलों में मोबाइल रोकने को लेकर सरकार का बड़ा फैसला
- 68.22 करोड़ की आएगी लागत
चंडीगढ़(सच कहूँ ब्यूरो)। जेलों में सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए उठाए गए प्रमुख कदमों के दृष्टिगत प्रदेश सरकार ने जिला जेल गुुरुग्राम को छोडकर 68.22 करोड़ रुपये से अधिक की लागत पर प्रदेश की सभी जेलों में 109 मोबाइल फोन जैमर्स लगाने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस आशय के एक प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की।
एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि जिला जेल गुरुग्राम में 17 मोबाइल जैमर्स लगाने के लिए 10.64 करोड़ रुपये से अधिक की राशि स्वीकृत करने का एक प्रस्ताव पहले ही सरकार को भेजा जा चुका है। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में भारत सरकार के उपक्रम मैसर्स ईसीआईएल द्वारा ईसी-एसजेजेई-200 मॉडल के 14 मोबाइल फोन जैमर्स स्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसी मॉडल के मोबाइल फोन जैमर्स प्रदेश की शेष जेलों को कवर करने के लिए भी स्थापित किए जाएंगे, जिसके लिए चालू वित्त वर्ष के दौरान 68.22 करोड़ रुपये से अधिक के बजट का प्रावधान दिया गया है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।