Sports Dest: चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 का दूसरा सेमीफाइनल भारत और बांग्लादेश के बीच आज एजबेस्टन में दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा। टीम इंडिया न सिर्फ फाइनल में पहुंचने, बल्कि खिताब की भी प्रबल दावेदार है। वहीं, बांग्लादेश उलटफेर कर सेमीफाइनल में पहुंची है यहां टीम इंडिया को उससे सतर्क रहना होगा।
चैंपियंस ट्रॉफी में किया था डेब्यू
2000 में केन्या के खिलाफ डेब्यू करने वाले युवराज को इस मैच में बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिला था लेकिन दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 80 गेंदों में 84 रन बनाए. युवराज की 12 चौकों से सजी इस पारी ने दिखा दिया कि उनमें कितना दम है।
पहला शतक और पहला 150
डेब्यू के 3 साल और करीब दर्जन भर फिफ्टी के बाद युवराज के बल्ले से पहला शतक निकला। 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में युवराज ने 85 गेदों में 102 रन बनाए। इसके बाद युवी ने 13 साल बाद पहली बार वनडे में 150 का आंकड़ा छुआ. युवी ने कटक में इंग्लैंड के खिलाफ 150 रन बनाए।
कोहली बनेंगे सबसे तेज 8 हजारी
शानदार फार्म में चल रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली वनडे क्रिकेट में 8000 रन पूरे करने की दहलीज पर पहुंच गए हैं और वह सबसे तेज 8000 रन का नया रिकार्ड भी बना सकते हैं। विराट 182 वनडे में अब तक 53.82 के औसत से 7912 रन बना चुके हैं। जिसमें 27 शतक और 41 अर्धशतक शामिल हैं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।