गुरुद्वारा हादसा। घटनास्थल पर पहुंचे सीएम ने मृतकों के परिजनों को बंधाया ढ़ांढ़स
- मृतकों के परिजनों को मिलेंगे पांच-पांच लाख
- बचाव एवं राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश
पानीपत(सच कहूँ न्यूज)। पहली पातशाही गुरुद्वारे में गुंबद गिर जाने की घटना में मरने वालों की संख्या कुल 3 हो गई है। मंगलवार को एक शव और निकाला गया, जबकि एक शव नजर आ रहा है। उसे निकालने की कवायद जारी है। इसी दौरान एक दीवार और गिर गई। पुलिस व एनडीआरएफ की टीम मलबे को हटाने में लगी हुई है।
वहीं मंगलवार को सीएम मनोहर लाल घटनास्थल पर पहुंचे। सीएम ने अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के आदेश दिए और जांच कमेटी गठन के निर्देश दिए हैं। सीएम ने मृतकों के परिवार को 5 लाख रुपए गंभीर, गंभीर रूप से घायल को 2 लाख रुपए और मामलू रूप से घायल को 1 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है।
गौरतलब है कि गुरुद्वारे के मरम्मत कार्य के दौरान गुंबद गिरने से हादसा हुआ था। जिसमें 1 मजदूर की मौत हो गई थी जबकि 8 घायल थे। वहीं 4 के अंदर मलबे में दबे होने की आशंका थी। अधिकारियों में करनाल रेंज के आईजी सुभाष मलिक, उपायुक्त डॉ. चंद्रशेखर खरे, एसपी राहुल शर्मा, एडीसी राजीव मेहता तथा रेस्क्यू टीम से जुड़े अधिकारी व स्वैच्छिक संस्थाओं के सेवादारों भी घटनास्थल पर मौजूद रहे।
रातभर चला बचाव कार्य
गुरुद्वारे की गुंबद गिरने के बाद राहत व बचाव कार्य के लिए रिफाइनरी व मधुबन से टीमें बुलाई गई। देर रात दिल्ली की एनडीआरएफ टीम भी पहुंची। टीम के जवानों ने आते ही मोर्चा संभाला। रात डेढ़ बजे एनडीआरएफ की टीम ने एक लेंटर तोड़ दिया। सीसीटीवी में गुंबद के ठीक नीचे मजदूरों के दबे होने की लोकेशन मिली है।
अभी भी फंसे हैं आधा दर्जन से अधिक लोग
मलबे में लापता हुए लोगों के परिजनों ने मुख्यमंत्री मनोहर से रेस्क्यू तेजी से कराने की मांग की। मुख्यमंत्री ने एनडीआरएफ को मलबा हटाने का कार्य सावधानी पूर्वक तेजी से हटाने के निर्देश दिए। इधर, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उपायुक्त डॉ.खरे से करीब पांच मिनट तक अकेले में बातचीत कर यह जाना कि मलबे में कितने लोगों के फंसे होने की आशंका है। वहीं मलबे में दो सेवादार, तीन मजदूर व मां-बेटी के फंसे होने की आशंका है।
हादसे की जांच को कमेटी गठित, 15 दिन में मांगी रिपोर्ट
पानीपत। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उपायुक्त पानीपत डॉ चंद्र शेखर खरे को गुरूद्वारे पहली पातशाही की तीन मंजिल के जमीदोज होने की घटना की जांच के आदेश दिए हंै। मुख्यमंत्री के आदेश पर जिलाधीश डॉ. चंद्रशेखर खरे ने गुरूद्वारा पहली पातशाही हादसे की जांच के लिए कमेटी का गठन किया है। कमेटी के चेयरमैन अतिरिक्त उपायुक्त राजीव मेहता होंगे, जबकि कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण विभाग बीएडंआर, कार्यकारी अभियंता उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम सिटी डिवीजन, कार्यकारी अभियंता हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड और उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय को सदस्य नियुक्त किया है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।