दो राज्यों में हत्या, डकैती, लूट तथा अपहरण के 15 मामले थे दर्ज
- सुकेराखेड़ा की ढाणी में छुपे थे बदमाश
- तीनों बदमाश पंजाब के रहने वाले थे
- तीन पिस्तौल, एक रिवाल्वर, एक बंदूक तथा 125 कारतूस बरामद
- हरियाणा, पंजाब पुलिस ने चलाया था ज्वाइंट आॅप्रेशन
सरसा/डबवाली(सच-कहूँ न्यूज)। डबवाली क्षेत्र के गांव जंडवाला बिश्नोईयान के समीप स्थित सुकेराखेड़ा की ढाणी में मंगलवार अल सुबह पंजाब व हरियाणा पुलिस की तीन गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में तीनों गैंगस्टर ने खुद को चारों तरफ से घिरा देखकर एक-दूसरे को गोली मारकर सुसाइड कर लिया।
पुलिस ने बदमाशों से पिस्टल, गन, भारी मात्रा में जिंदा कारतूस व हजारों की नगदी तथा मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। घटना के तुरंत बाद पंजाब के डीआईजी एमएस तिन्ना व फरीदकोट के एसएसपी नानक सिंह, सरसा के एसएसपी सतेन्द्र कुमार गुप्ता व एएसपी हिमांशु गर्ग मौके पर पहुंचे और मौके का बारिकी से निरीक्षण किया।
जानकारी के मुताबिक, डबवाली सदर थाना क्षेत्र के गांव सुकेराखेड़ा के समीप स्थित ढ़ाणी में पंजाब के बंटी गैंग के बंटी उर्फ कमल, निशान और जिम्मी उर्फ गोंगा सोमवार रात को आकर रुके थे। यहां रहने वाले मां-बेटा उनके दूर के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। तीनों उनके घर की छत पर सोए हुए थे। फरीदकोट पुलिस को उनके यहां होने की सूचना मिली। पंजाब पुलिस ने हरियाणा पुलिस से संपर्क किया और अलसुबह 4.30 बजे घर की घेराबंदी कर ली।
गैंगस्टर ने किए 15 राउंड फायर, पुलिस ने तीन राउंड
खुद को घिरा पाकर बदमाशों ने पुलिस पर पहले 15 राउंड फायर किए, पुलिस भी जवाबी फायरिंग करती रही। तभी अचानक बदमाशों ने फायरिंग बंद कर दी। कुछ देर के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो दो गैंगस्टर मृत पड़े थे, जबकि तीसरा गोली लगने से घायल था। जिसने अस्पताल ले समय रास्ते में दम तोड़ दिया। इस एनकाउंटर को पंजाब सीआईए पुलिस के 17 जवान व हरियाणा सीआईए पुलिस के 5 जवानों ने अंजाम दिया।
चौटाला डबल मर्डर के आरोपी थे
सरसा के एसएसपी सतेंद्र गुप्ता व बठिंडा रेंज के आईजी एमएस छिन्ना ने पै्रस कांफ्रेंस में बताया कि फरीदकोट पुलिस ने सरसा पुलिस के साथ आॅप्रेशन को बड़ी मुस्तैदी से अंजाम दिया। मरने वाले तीनों बदमाश बंटी गैंग के सदस्य हैं। इससे पहले यह दविंद्र बंबीहा ग्रुप के साथ जुड़े हुए थे, उसकी मौत के बाद अब जसप्रीत सिंह जिम्मी उर्फ जंपी डॉन ने अपने नाम पर गैंग बना लिया था। इन्होंने स्कार्पियो गाड़ी मोहाली से छीनी हैै। तीनों हरियाणा के चौटाला गांव में डबल मर्डर के मामले में आरोपी हैं।
उन्होंने बताया कि कमलजीत उर्फ बंटी के खिलाफ पंजाब और हरियाणा में हत्या समेत 6 केस दर्ज थे। वहीं जसप्रीत उर्फ जिम्मी के खिलाफ लूट, हत्या समेत 6 मामले दर्ज थे। इसके अलावा निसान सिंह के खिलाफ हरियाणा और पंजाब में डकैती, मर्डर के 3 मामले दर्ज थे। वहीं पुलिस ने मकान मालिक सुखपाल सिंह और उसकी माता परमजीत कौर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
रास नहीं आ रही पुलिस की कहानी
हरियाणा व पंजाब पुलिस गैंगस्टर की मौत की जो कहानी बयां कर रही है, उस पर स्थानीय ग्रामीण विश्वास नहीं कर रहे। ग्रामीणों के अनुसार गैंगस्टर के पास भारी मात्रा में असला था, तो उन्होंने सुसाइड क्यों किया? पुलिस भी यह नहीं सुलझा पाई कि तीसरे को गोली किसने मारी? ग्रामीणों का यह भी मानना है कि गैंगस्टर की मौत काफी समय पहले हो गई थी, जिसे लाइव दर्शाने की कोशिश की गई है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।