नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी 25 जून को अमेरिका पहुंचेंगे। अगले ही दिन यानी 26 को उनकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात होगी। दोनों के बीच यह पहली मुलाकात होगी। अभी तक दोनों नेता तीन बार फोन पर बातचीत कर चुके हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा मोदी और ट्रम्प की मुलाकात दोनों देशों के बीच संबंधों को और ज्यादा गहरा करेगी। साथ ही स्ट्रैटजिक रिलेशनशिप को भी नई दिशा देगी। इस दौरान H1-B वीजा पर भी दोनों के बीच चर्चा हो सकती है।
इन तीन प्रमुख मसलों पर होगी बातचीत
- टेररिज्म के खिलाफ जंग।
- इकोनॉमिक ग्रोथ और रिफॉर्म्स को बढ़ावा देना।
- इंडो-पैसिफिक रीजन में डिफेंस पार्टनर्स को मजबूत करना।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।