भोपाल: मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपना उपवास खत्म कर दिया। वे शनिवार से उपवास पर थे। पूर्व सीएम कैलाश जोशी के हाथ से उन्होंने जूस पिया। कैलाश विजयवर्गीय ने उन्हें पीतांबरा पीठ का प्रसाद खिलाया। इससे पहले शिवराज ने कहा मैं एयर कंडीशन में रहने वाला सीएम नहीं हूं। रातभर मैं किसानों के बारे में ही सोचता रहा। मैंने हमेशा किसानों की परेशानियां दूर करने की कोशिश की है। वे हमारे लोग हैं। उनकी समस्याएं भी हमारी हैं। मैं यही सोचता हूं कि कैसे उत्पादकता बढ़ाई जाए।” उन्होंने यह भी कहा कि मारे गए किसानों के परिजन मुझसे मिले हैं और उन्होंने उपवास तोड़ने को कहा है।
उपवास स्थल पर महात्मा गांधी के प्रिय भजन चलाए
रविवार सुबह सीएम के उपवास स्थल के मंच पर बैठते ही किसानों के प्रतिनिधिमंडलों का उनसे मुलाकात का दौर शुरू हो गया। उपवास स्थल पर महात्मा गांधी के प्रिय भजन चलाए गए। मंच के पीछे पंडित दीनदयाल उपाध्याय और गांधी जी का चित्र भी लगाया गया था। सीएम के साथ उनकी पत्नी के अलावा कैबिनेट के भी कई सदस्य मौजूद रहे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।