इंदौर: मध्यप्रदेश के किसान आंदोलन का शुक्रवार को छठवां दिन है। आज भोपाल के पास इंदौर हाईवे पर किसानों ने फिर हिंसा की और कई गाड़ियों में आग लगा दी। शुक्रवार को ही शाजापुर के शुजालपुर इलाके में भी उपद्रवियों ने एक वाहन में आग लगा दी। वहीं, मंदसौर में किसानों पर हुई फायरिंग के विरोध में यूथ कांग्रेस ने दिल्ली के तिलक ब्रिज रेलवे स्टेशन पर रेल रोको आंदोलन किया। इस बीच, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वे शांति के लिए शनिवार को 11 बजे से दशहरा मैदान में उपवास करेंगे।
कांग्रेस नेता डीपी धाकड़ का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल
रतलाम के एक कांग्रेस नेता डीपी धाकड़ का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। इस वीडियो धाकड़ लोगों से आग लगाने के लिए कह रहे हैं। वीडियो में धाकड़ किसानों को मोर्चे पर डटे रहने की बात करते दिख रहे हैं। वे ये भी कहते सुनाई दे रहे हैं कि सरकार हमें जेल में भी डाल दे तो पीछे नहीं हटना है। रतलाम के आईटीआई परिसर में धाकड़ लोगों को पुलिस के वाहन जलाने का कहते हुए भी दिख रहे हैं। एसपी अमित सिंह ने धाकड़ की वीडियो क्लिप होने का दावा किया है। वीडियो के आधार पर धाकड़ के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।